तिब्बती पीएम पद के लिए मतदान आज
- निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री यानी सिक्योंग पद और संसद के 45 सदस्यों को चुनने के लिए तिब्बती समुदाय के लोग आज करेंगे मतदान.14 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.आज तिब्बती पीएम पद के लिए मतदान.
प्रदेश में आज साफ रहेगा मौसम
- हिमाचल प्रदेश में आज यानी रविवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी जिलों में 16 अप्रैल तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा.
पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से करेंगे चर्चा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिती पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से निपटने के उपायों और लॉकडाउन की अवधि पर भी बात करेंगे.पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे.
देश में आज से टीका उत्सव शुरू
- महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से देशभर में आज यानी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा. इसमें सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया जाएगा.देश में आज से टीका उत्सव शुरू.
बीएचयू रिसर्च एंट्रेंस परीक्षा आज
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आज होगा रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से परीक्षा की डेट में बदलाव कर दिया गया था.बीएचयू रिसर्च एंट्रेंस परीक्षा आज.
नासा का मार्स हेलिकॉप्टर आज भरेगा उड़ान
- अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर के साथ इंजिन्यूटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भेजा है, जो अब 11 अप्रैल को ऐतिहासिक उड़ान भरेगा. हालांकि इससे पहले इसके 8 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई गई थी, मगर अब गुरुवार को की गई घोषणा में पता चला है कि यह 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.मंगल ग्रह पर भेजे गए इंजिन्यूटी नाम के हेलिकॉप्टर की लॉन्चिंग.
भारत से न्यूजीलैंड जाने वाली उड़ानों पर आज से रोक
- भारत में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने आज से भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आज से 28 अप्रैल तक भारत से न्यूजीलैंड जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया जाएगा.भारत से न्यूजीलैंड जाने वाली उड़ानों पर आज से रोक.
टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का आज जन्मदिन
- पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल करने वाली टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अत्रे को टेलीविजन इंडस्ट्री में 12 वर्ष हो चुके हैं. शुभांगी आत्रे ने टीवी पर अपना करियर 2006 में चर्चित सीरियल कसौटी जिंदगी में प्रेम बजाज यानी रोनित रॉय की बेटी पलछिन प्रेम बजाज के रूप में की थी.टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का आज जन्मदिन.
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत
- IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SR) के बीच मुकाबला होगा. चेन्नई में यह मैच शाम 7.30 बजे से होगा.केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत.