CM वर्चुअली करेंगे धनोटू पुलिस थाने का उद्घाटन
सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस स्टेशन धनोटू का उद्घाटन करेंगे.
महाशिवरात्रि पर्व आज
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (mahashivratri 2022) मनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च यानी आज है. महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में करने का विधान होता है.
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज होगी घोषित
महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. इससे पहले भगवान केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
महाकालेश्वर मंदिर में जलाए जाएंगे 21 लाख दीये
महाशिवरात्रि पर उज्जैन शहर में स्थित भगवान शिव का निवास प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar mandir ujjain) शाम 7 बजे 21 लाख दीयों (मिट्टी के दीयों) से जगमगाएगा. करीब एक घंटे तक सभी दीये जलाए जाएंगे. इसके लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया है.
आज से महंगा मिलेगा अमूल दूध
आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. अमूल ने दूध (amul milk price hike ) के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. ये कीमतें आज से लागू होंगी.
यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (AICC General Secretary Priyanka Gandhi ) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगी.
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान
पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जा रही है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण (pulse polio campaign) अभियान 27 फरवरी से संचालित किया गया था. जो आज भी चलेगा. हालांकि, महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए आवश्यकतानुसार पल्स पोलियो अभियान को एक या दो दिन विस्तार दिया जा सकता है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था.
हरियाणा में स्कूल के समय में बदलाव
हरियाणा सरकार ने 1 मार्च यानी आज से स्कूलों के समय में बदलाव (Change in school timings in Haryana) किया है. अब स्कूल प्रात 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.