ETV Bharat / city

NDRF के तहत हिमाचल को केंद्र से 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी, CM ने जताया आभार - NDRF Interim Assistance to Himachal

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी करने (NDRF Interim Assistance to Himachal) पर केन्द्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:27 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी करने (NDRF Interim Assistance to Himachal) पर केन्द्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति को देखते हुए केन्द्र सरकार से एनडीआरएफ के अन्तर्गत केन्द्रीय सहायता तथा विशेष राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया था.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए पहले राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) की 191.90 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त दिसंबर माह के बजाए 29 अगस्त, 2022 को ही जारी कर दी, जिससे आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 16 सितंबर, 2022 को केन्द्र की ओर से एनडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपये की अंतरित सहायता राशि प्रदेश को अग्रिम रूप में जारी की गई है. इससे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को समुचित राहत सहायता राशि व अन्य राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में मदद मिल सकेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान मानसून में भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में 29 जून, 2022 से 16 सितम्बर, 2022 तक जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल को भेजने का अनुरोध किया गया था. प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल के 6 सदस्यों ने मानसून के दौरान ही प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का 28 अगस्त 2022 से 30 अगस्त, 2022 तक दौरा किया था.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी करने (NDRF Interim Assistance to Himachal) पर केन्द्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति को देखते हुए केन्द्र सरकार से एनडीआरएफ के अन्तर्गत केन्द्रीय सहायता तथा विशेष राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया था.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए पहले राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) की 191.90 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त दिसंबर माह के बजाए 29 अगस्त, 2022 को ही जारी कर दी, जिससे आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 16 सितंबर, 2022 को केन्द्र की ओर से एनडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपये की अंतरित सहायता राशि प्रदेश को अग्रिम रूप में जारी की गई है. इससे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को समुचित राहत सहायता राशि व अन्य राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में मदद मिल सकेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान मानसून में भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में 29 जून, 2022 से 16 सितम्बर, 2022 तक जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई भारी क्षति का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल को भेजने का अनुरोध किया गया था. प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल के 6 सदस्यों ने मानसून के दौरान ही प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का 28 अगस्त 2022 से 30 अगस्त, 2022 तक दौरा किया था.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.