शिमला: देश में आज यानी एक अक्टूबर से हम सभी को कई नए बदलावों से (changes from 1 October 2021) रूबरू होना पड़ेगा. अक्टूबर की शुरुआत से ही LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है. इस संबंध में गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं. सरकार ने अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 की अवधि के लिए नेचुरल गैस की कीमत 2.90 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू(Natural gas price $2.90 per mmBtu) तय कर दी है. पहले यही कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी.
देश के हर राज्य में लाखों रसोई गैस कनेक्शन(LPG connection) हैं. रसोई गैस की कीमत में अत्यधिक वृद्धि ने हर घर के बजट को प्रभावित किया है. रसोई गैस पर सब्सिडी की ओर प्रदान किया गया प्रत्यक्ष लाभ (DBT) तेजी से खत्म हो रहा है. वर्ष 2017 में, प्रत्येक सिलेंडर पर DBT 535 रुपये था, जबकि प्रत्येक सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये थी. रसोई गैस की कीमत में आई उछाल से आम आदमी घर चलाने के लिए अपने खर्चों में कटौती कर रही है.
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर (LPG gas cylinder) की नई कीमतें तय की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: आज से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर