रामपुरः हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से बंद पड़े नेशनल हाईवे 5 को बहाल कर दिया गया है. मार्ग के बहाल होने से लोगों को राहत मिली है. गौरतलब है कि दो दिनों से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी थी.
मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित यहां घूमने आए पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मौसम के अनुकूल होते ही लोक नार्मण विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया है. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.
एसडीओ नारकंडा बीके गोयल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की टीम ने एनएच-5 पर निजी और छोटी गाड़ियों की आवाजाही हो रही है. वहीं, इस बारे में एचआरटीसी के रामपुर बस अड्डा प्रभारी रामपुर का कहना है कि अभी तक निगम की बसों को वाया बसंतपुर होकर ही चलाया जा रहा है. अगला आदेश मिलते ही बसों की आवाजाही एनएच-5 से शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय कला मेला में इस वर्ष होगा हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट, पर्यटक होंगे आकर्षित!