शिमला: बिलासपुर में भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के (Naresh Chauhan on JP Nadda) काफिला को रोकने और प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिजनों पर मामले बनाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने सरकार से तुरंत पुलिस परिजनों पर बनाए गए मामले वापस लेने की मांग उठाई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान का कहना है कि पुलिस जवान पहले ही मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रख चुके थे, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई (JP Nadda convey stopped Bilaspur) ध्यान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार को पुलिस जवानों की (cases against police families Bilaspur) मांगे जल्द पूरी करनी चाहिए थी. वहीं, जब पुलिस जावनों के परिजन भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांगे रखने पहुंचे, तो उन पर मुकदमे बना दिए गए, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस जावनों की (Demands of Himachal police Jawans) आवाज ये सरकार सुन नहीं रही है और उनके परिजन यदि अपने बच्चों के हक की आवाज उठा रहे हैं, तो उन पर मामले बनाए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सभी केस वापस लिए जाने की मांग उठाई.
वहीं, देश में ओमीक्रॉन के (Omicron alert in Himachal) मामले सामने आने को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की और प्रदेश सरकार से इससे निटपने के लिए तैयारियां करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर से जिस तरह प्रदेश में अव्यवस्था थी, वैसा अब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार की लापरवाही से लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. ऐसे में अब नए वेरिएंट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो भी लोग विदेशों से प्रदेश में आ रहे हैं, उनकी जांच सही ढंग से होनी चाहिए, ताकि प्रदेश में ये वेरिएंट पांव न पसार सके. इसके साथ ही उन्होंने (Corona cases in Himachal) प्रदेश सरकार से शत प्रतिशत वैक्सीन के एलान पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसे काफी लोग हैं, जिन्होंने एक भी टिका नहीं लगाया है. ऐसे में सरकार का प्रदेश को वैक्सीनेट करने का क्या मापदंड है, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें: Police Training College Daroh: परिसर में कैंटीन ठेके पर लेने के लिए ऐसे करें आवेदन