ETV Bharat / city

शिमला शहर में अब दस रुपए में मिलेगी पार्किंग, नगर निगम की मासिक बैठक में हुआ फैसला

शिमला शहर में वाहनों की पार्किंग (Parking in Shimla) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. शहर में नगर निगम ने 10 रुपये में पार्किंग की सुविधा देने का फैसला लिया है. बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में (MC Shimla meeting) ये फैसला लिया गया. नगर निगम शहर में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग तैयार कर चुका है और अब येलो लाइन पार्किंग का टेंडर करने का फैसला लिया गया है.

Shimla Municipal Corporation
शिमला नगर निगम
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:13 PM IST

शिमला: शिमला शहर में वाहनों की पार्किंग (Parking in Shimla) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. शहर में नगर निगम ने 10 रुपये में पार्किंग की सुविधा देने का फैसला लिया है. बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में (MC Shimla meeting) ये फैसला लिया गया. नगर निगम शहर में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग तैयार कर चुका है और अब येलो लाइन पार्किंग का टेंडर करने का फैसला लिया गया है. इसके बाद शहर में सड़क किनारे 1300 वाहनों की पार्किंग की सुविधा शरहवासियों को मिलेगी. हालांकि अभी तक लोगों से यहां के पैसे नहीं लिए जाते थे. वहीं, अब वाहन के लिए महीने की पार्किंग बुक करने के बाद वाहन मालिक को चालान या पार्किंग न मिलने की परेशानी नहीं सताएगी.

टूटीकंडी में बनी छह मंजिला पार्किंग को कमर्शियल गतिविधियों (Tutikandi commercial complex) के लिए नगर निगम ने पिछले साल ही किराए पर दे दिया था. इसके बावजूद निगम कंपनी को काम शुरू करने के लिए पूरा स्थान मुहैया नहीं करा पाई. इसके लिए जो औपचारिकताएं निगम की ओर से पूरी की जानी थी, उसे समय पर नहीं किया जा सका. इसलिए अब ठेकेदार को यहां पर कामर्शियल गतिविधियां चलाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक.

इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया था. कमेटी की रिपोर्ट आई है कि ठेकेदार की ओर से जो मांग गई है, उसे देखते हुए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही टका बैंच पर बुककैफे चला (Taka bench book cafe) रहे ठेकेदार को भी कोरोना के चलते राहत दी गई है. शहर में हाई मास्क लाइट लगाने और शहर के विकास के अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई. वहीं, रिज से लेकर शहर के अन्य स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन का भी दोबारा से टेंडर किया जाएगा.

इसके अलावा बैठक में शहर के थिएटरों (Theater in shimla) को टैक्स में राहत देने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने का फैसला लिया गया है. इसमें शाही और एसआरएस थिएटर को 2020 से लेकर अभी तक कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यो को हरी झंडी दी गई है और शहर में येलो लाइन पार्किंग की सुविधा भी लोगों को देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामला होने के चलते काफी दिनों से यह मामला लटका हुआ था, लेकिन अब कोर्ट ने इसको लेकर राहत दी है. ऐसे में जल्द ही शहर में येलो लाइन पार्किंग का टेंडर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेला अवधि के दौरान इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश

शिमला: शिमला शहर में वाहनों की पार्किंग (Parking in Shimla) की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. शहर में नगर निगम ने 10 रुपये में पार्किंग की सुविधा देने का फैसला लिया है. बुधवार को नगर निगम की मासिक बैठक में (MC Shimla meeting) ये फैसला लिया गया. नगर निगम शहर में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग तैयार कर चुका है और अब येलो लाइन पार्किंग का टेंडर करने का फैसला लिया गया है. इसके बाद शहर में सड़क किनारे 1300 वाहनों की पार्किंग की सुविधा शरहवासियों को मिलेगी. हालांकि अभी तक लोगों से यहां के पैसे नहीं लिए जाते थे. वहीं, अब वाहन के लिए महीने की पार्किंग बुक करने के बाद वाहन मालिक को चालान या पार्किंग न मिलने की परेशानी नहीं सताएगी.

टूटीकंडी में बनी छह मंजिला पार्किंग को कमर्शियल गतिविधियों (Tutikandi commercial complex) के लिए नगर निगम ने पिछले साल ही किराए पर दे दिया था. इसके बावजूद निगम कंपनी को काम शुरू करने के लिए पूरा स्थान मुहैया नहीं करा पाई. इसके लिए जो औपचारिकताएं निगम की ओर से पूरी की जानी थी, उसे समय पर नहीं किया जा सका. इसलिए अब ठेकेदार को यहां पर कामर्शियल गतिविधियां चलाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक.

इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया था. कमेटी की रिपोर्ट आई है कि ठेकेदार की ओर से जो मांग गई है, उसे देखते हुए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही टका बैंच पर बुककैफे चला (Taka bench book cafe) रहे ठेकेदार को भी कोरोना के चलते राहत दी गई है. शहर में हाई मास्क लाइट लगाने और शहर के विकास के अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई. वहीं, रिज से लेकर शहर के अन्य स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन का भी दोबारा से टेंडर किया जाएगा.

इसके अलावा बैठक में शहर के थिएटरों (Theater in shimla) को टैक्स में राहत देने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने का फैसला लिया गया है. इसमें शाही और एसआरएस थिएटर को 2020 से लेकर अभी तक कोरोना काल के दौरान का टैक्स माफ करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यो को हरी झंडी दी गई है और शहर में येलो लाइन पार्किंग की सुविधा भी लोगों को देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामला होने के चलते काफी दिनों से यह मामला लटका हुआ था, लेकिन अब कोर्ट ने इसको लेकर राहत दी है. ऐसे में जल्द ही शहर में येलो लाइन पार्किंग का टेंडर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेला अवधि के दौरान इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.