शिमला: नगर निगम शिमला अपने कर्मचारियों को दिवाली पर 20 हजार रूपये एडवांस देगा. नगर निगम की गुरुवार को हुई मासिक बैठक में इसे मंजूरी दी गई. निगम हर साल अपने कर्मियों को दिवाली पर 20 हजार एडवांस देता है जिसे दस किश्तों में चुकाना होता है. इससे करीब 650 कर्मियों को लाभ मिलेगा.
नगर निगम एक करोड़ 30 लाख रूपये की राशि को कर्मचारियों को एडवांस के रूप में देगा जिसका कर्मी बाद में भुगतान करेंगे. वहीं, बैठक में नगर निगम का कार्यालय लिफ्ट के पास बनी पार्किंग में खोलने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. निगम की ओर से इसको लेकर प्रस्ताव लाया गया था जिसका सभी पार्षदों ने विरोध किया.
नगर निगम के कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर हैं जिससे शहर के लोगों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए ही निगम ने पीपीपी मोड़ पर बनी पार्किंग में ही सभी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लाया था, जिसका पार्षदों ने विरोध किया.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम के सभी कार्यालय एक छत के नीचे हों इसके लिए पार्किंग में कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन पार्षदों ने इसका विरोध किया और अब नगर निगम सब्जी मंडी में अपना भवन बनाएगा. इससे सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे ही होंगे. इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
पार्षदों ने मासिक बैठक में मामला उठाया कि उनकी जानकारी के बगैर ही इंस्पेक्टर बदल दिया गया है. इस पर प्रशासन और डिप्टी मेयर ने मोर्चा संभालते हुए साफ कहा कि काम की बेहतरी के लिए बदलाव किया है. इस पर आरती चौहान ने साफ तौर पर सोमवार तक फैसला वापस न लेने पर धरने की चेतावनी दी है.
शिमला शहर के एंट्री प्वाइंट पर लगेंगे वेलकम गेट
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी शिमला के चार प्रमुख प्रवेश द्वारों पर वेलकम गेट लगाए जाएंगे. यह गेट शहर के तारा देवी, टूटू, संजौली ढली और पंथाघाटी मैली जगहों पर लगाए जाने हैं. यह गेट हेरिटेज लुक में होंगे और यहां पर लोगो को शिमला के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. नगर निगम ने मासिक बैठक में इसको मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसके कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा.
रानी झांसी पार्क में चल रहे सिलाई सेंटर को नगर निगम के लिए वेद भवन में शिफ्ट किया जाएगा. इस मामले को मासिक बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में कोविड 19 के कारण मरने वालों की लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार आपदा प्रबंधन से करवाने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें : अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री