ETV Bharat / city

भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप - ayushman bharat health plan

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive meeting) आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल वर्चुअल जुड़े थे. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कोविड के समय भी बीजेपी ने जनसेवा के आयाम स्थापित किए. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में सभी कमियों को पूरी करते हुए 2022 के चुनावों के लिए भाजपा तैयार है और हम आने लक्ष्य पर अटल हैं.

Suresh Kashyap talks to reporters after BJP National Executive meeting
फोटो.
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:21 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक (BJP National Executive meeting) आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President JP Nadda) ने सम्पन्न हुई. इस बैठक में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जबसे जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने है यह पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई. जैसे भारत का टीकाकरण अभियान जो कि दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है, हमने एक दिन में करोड़ों लोगों को टीका लगा कर रिकॉर्ड बनाए हैं. रिकॉर्ड समय के अंदर भारत में 2 कोविड वैक्सीन का निर्माण किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त राशन आगामी छठ पूजा को देने का निर्णय लिया है. इनता ही नहीं मास्क बनाने, वेंटिलेटर बनाने, ऑक्सीजन और बेड निर्माण में भारत ने रिकॉर्ड बनाए हैं. आज देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (Ayushman Bharat Health Plan) का लाभ हुआ है, हर साल 6000 रु किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंच रही है. आज भारत भ्रष्टाचार मुक्त है, यह केवल पीएम मोदी के शासनकाल में मुमकिन था. साल 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी बैठक में रणनीति तय की गई. साथ ही, उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के समय भी बीजेपी ने जनसेवा के आयाम स्थापित किए. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में सभी कमियों को पूरी करते हुए 2022 के चुनावों के लिए भाजपा तैयार है और हम आने लक्ष्य पर अटल हैं. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं संगठन महामंत्री पवन राणा शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर से जुड़े. इनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक (BJP National Executive meeting) आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President JP Nadda) ने सम्पन्न हुई. इस बैठक में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जबसे जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने है यह पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई. जैसे भारत का टीकाकरण अभियान जो कि दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है, हमने एक दिन में करोड़ों लोगों को टीका लगा कर रिकॉर्ड बनाए हैं. रिकॉर्ड समय के अंदर भारत में 2 कोविड वैक्सीन का निर्माण किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को मुफ्त राशन आगामी छठ पूजा को देने का निर्णय लिया है. इनता ही नहीं मास्क बनाने, वेंटिलेटर बनाने, ऑक्सीजन और बेड निर्माण में भारत ने रिकॉर्ड बनाए हैं. आज देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (Ayushman Bharat Health Plan) का लाभ हुआ है, हर साल 6000 रु किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंच रही है. आज भारत भ्रष्टाचार मुक्त है, यह केवल पीएम मोदी के शासनकाल में मुमकिन था. साल 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी बैठक में रणनीति तय की गई. साथ ही, उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के समय भी बीजेपी ने जनसेवा के आयाम स्थापित किए. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में सभी कमियों को पूरी करते हुए 2022 के चुनावों के लिए भाजपा तैयार है और हम आने लक्ष्य पर अटल हैं. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं संगठन महामंत्री पवन राणा शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर से जुड़े. इनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.