शिमला: कांग्रेस विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि क्लस्टन सामुदायिक भवन का उद्घाटन रोकना राजनीति से प्रेरित है. यह भवन वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की राज्य सभा सांसद निधि से बना है इसके उद्घाटन को (inaugurating Cluston Community Hall) सरकार की शह पर रोका गया है.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूछा कि बिना नक्शा पास हुए सीपीडब्ल्यूडी ने भवन निर्माण कैसे कर दिया. नगर निगम में क्या बिना नक्शा पास हुए ही भवन बन रहे हैं. इस मामले में नगर निगम के दोषी अधिकारियों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब आनंद शर्मा को 24 फरवरी को सामुदायिक भवन का उद्घाटन करना था, क्या तभी जिला प्रशासन को याद आई कि अभी नक्शा पास नहीं हुआ है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री की तरफ से उद्घाटन की जानकारी प्रशासन को पहले दी गई थी. सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस सांसद की निधि से बने सामुदायिक भवन का लाभ जनता को मिल पाए. सुक्खू ने आशंका जताई कि भवन का नक्शा भी पास होने से कहीं सरकार ने ही तो नहीं रुकवाया है. चूंकि, ऐसा बहुत कम मामलों में होता है कि भवन बनकर तैयार हो जाए और नक्शा ही पास न हो.
उन्होंने आनंद शर्मा की ही राज्य सभा सांसद निधि से बने वृद्धाश्रम भवन के उद्घाटन को रोकने पर भी हैरानी जताई है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार तो हर मोर्चे पर फेल है, अब ओछे हथकंडों में भी उतर आई है. कांग्रेस सांसद की निधि से हुए विकास को जनसेवा में समर्पित होने से रोका जा रहा है. इससे घटिया राजनीति नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें और जल्द प्रशासन की तरफ से उद्घाटनों पर लगाई रोक को हटवाएं.
ये भी पढ़ें : DC शिमला के कार्यालय में दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन