किन्नौर: मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के तहत जिला की उन असहाय महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, जिनके पास कमाई का कोई साधन नहीं हैं. ये जानकारी मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने दी.
बता दें कि मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना भारत सरकार द्वारा पूरे देश में चलाई जा रही है. इस योजना के तहत उन असहाय महिलाओं की मदद की जाती है, जिनके पास कमाई के कोई साधन नहीं होते हैं. जिला किन्नौर में पिछले साल 276 बच्चों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है, जबकि इस साल 252 बच्चों को लाभान्वित किया गया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने कहा कि जिला में ऐसी महिलाएं जो कमाने में असहाय है और उनके दो बच्चे हैं जिनकी आयु 18 साल से कम है. ऐसे में दोनों बच्चों को सालाना छह-छह हजार रुपये की राशि दी जाती है. जिससे उन बच्चों का पालन पोषण हो सके.