शिमला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सास को सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द होने के कारण आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है. सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे इन्हें आईजीएमसी इमरजेंसी वार्ड में लाया गया.
डॉक्टरों ने आईजीएमसी पहुंचते ही इनका उपचार शुरू कर दिया. कोविड से मिलते-जुलते लक्षण होने के कारण इनका कोविड का टेस्ट भी लिया गया. इनकी कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कैप्टन अमरिंद्र सिंह की सास 93 साल की है और वह मशोबरा स्थित अपने आवास में अपनी छोटी बेटी के साथ रह रही थी. सोमवार सुबह अचानक ही इनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन इन्होंने चंडीगढ़ उपचार करवाने को कहा है. आईजीएसी से इन्हें चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है.
आईजीएमसी प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया का कहना है कि पेट दर्द और सांस लेने में दिक्कत के चलते इन्हें आईजीएमसी लाया गया था. इनकी कोविड की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इनके कहने पर इन्हें चंडीगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है.