ETV Bharat / city

Weather in Himachal: इस बार देरी से विदा होगा मानसून, सितंबर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड - हिमाचल में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में इस बार मानूसन की बारिश काफी अच्छी (Monsoon in Himachal) हो रही है. वहीं, इस बार मानसून देरी से विदा होगा. ऐसे में अभी कुछ दिन प्रदेश भर में जमकर बारिश हो सकती है. मानसून में इस बार सामान्य से 16 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Weather in Himachal
Weather in Himachal
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:47 PM IST

शिमला: हिमाचल में इस बार मानूसन में काफी अच्छी बारिश (Monsoon in Himachal) हुई है. वहीं, इस बार मानसून देरी से विदा होगा. जुलाई अगस्त के बाद सितंबर में भी प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. पिछले कुछ सालों में सितंबर माह में काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की आज रही है. 2010 के बाद 2018 और 2021 के सितंबर माह में भी काफी बारिश हुई थी. वहीं, इस साल भी सितंबर माल में अब तक 16 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस माह अभी और बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सितंबर माह में बारिश का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

सितंबर माह में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश से मानसून 3 से 4 दिन बाद विदा होगा. लेकिन बारिश में आज से कमी आ जाएगी. इस बार मॉनसून सामान्य के आस पास रहा है. सितंबर माह में कुछ सालों में बारिश को लेकर बदलाव आया है और काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. उन्होंने कहा कि मानूसन सीजन में सितंबर 2010 और 2018 के बाद 2021 में अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई थी. वहीं, इस साल भी बारिश काफी अच्छी हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

इन जिलों में टूटा बारिश का रिकॉर्ड: उन्होंने बताया कि मानसून की बारिश ने इस बार कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है. उन्होंने कहा कि इस साल मानूसन में बारिश औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा रही है. आज से मानसून की बारिश में कमी आ जाएगा और संभावनाएं हैं कि मानसून सितंबर माह के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ही वापस लौट जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में जुलाई, अगस्त और सितंबर में काफी अच्छी बारिश हुई है. पिछले तीन चार वर्षों की तरह इस बार भी मानसून थोड़ा लेट वापस लौटेगा.

तीन दिन खराब रहेगा मौसम: हिमाचल में फिलहाल आने वाले दिनों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में बारिश का दौर आगामी तीन दिन तक जारी रहेगा. लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी. जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी (Snowfall in Himachal) होने की आशंका है. प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान (Himachal weather update) में भी काफी कमी आई है और तीन से चार डिग्री तक तापमान (Weather in Himachal) में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: लैंडस्लाइड में जिंदा दफन हुआ पूरा परिवार, 4 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत

शिमला: हिमाचल में इस बार मानूसन में काफी अच्छी बारिश (Monsoon in Himachal) हुई है. वहीं, इस बार मानसून देरी से विदा होगा. जुलाई अगस्त के बाद सितंबर में भी प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है. पिछले कुछ सालों में सितंबर माह में काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की आज रही है. 2010 के बाद 2018 और 2021 के सितंबर माह में भी काफी बारिश हुई थी. वहीं, इस साल भी सितंबर माल में अब तक 16 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस माह अभी और बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सितंबर माह में बारिश का रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

सितंबर माह में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश से मानसून 3 से 4 दिन बाद विदा होगा. लेकिन बारिश में आज से कमी आ जाएगी. इस बार मॉनसून सामान्य के आस पास रहा है. सितंबर माह में कुछ सालों में बारिश को लेकर बदलाव आया है और काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. उन्होंने कहा कि मानूसन सीजन में सितंबर 2010 और 2018 के बाद 2021 में अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई थी. वहीं, इस साल भी बारिश काफी अच्छी हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

इन जिलों में टूटा बारिश का रिकॉर्ड: उन्होंने बताया कि मानसून की बारिश ने इस बार कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है. उन्होंने कहा कि इस साल मानूसन में बारिश औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा रही है. आज से मानसून की बारिश में कमी आ जाएगा और संभावनाएं हैं कि मानसून सितंबर माह के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में ही वापस लौट जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में जुलाई, अगस्त और सितंबर में काफी अच्छी बारिश हुई है. पिछले तीन चार वर्षों की तरह इस बार भी मानसून थोड़ा लेट वापस लौटेगा.

तीन दिन खराब रहेगा मौसम: हिमाचल में फिलहाल आने वाले दिनों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में बारिश का दौर आगामी तीन दिन तक जारी रहेगा. लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होगी. जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी (Snowfall in Himachal) होने की आशंका है. प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान (Himachal weather update) में भी काफी कमी आई है और तीन से चार डिग्री तक तापमान (Weather in Himachal) में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: लैंडस्लाइड में जिंदा दफन हुआ पूरा परिवार, 4 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.