शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में शुक्रवार देर शाम बंदर महिला से एक पैकेट छुड़ाकर पेड़ पर चढ़ गया. महिला अपने पैकेट को छुड़ाने के लिए बंदर के पीछे दौड़ी, लेकिन असफल रही. इसी बीच वहां कुछ लोग ओर भी एकत्रित हो गए. महिला ने बताया कि उस पैकेट में 10 हजार रुपये थे. बंदर ने पहले पैकेट को फाड़ा और कुछ पैसे ऊपर से फेंकने शुरू कर दिए. इसके बाद जब बंदर को इसमें कुछ भी खाने के लिए नहीं मिला तो पैकेट को वहीं फेंक कर भाग गया. स्थानीय लोग पैकेट को निकालने के लिए बाद में पेड़ पर चढ़े और पैकेट महिला को दे दिया. हालांकि महिला को पूरे पैसे वापस नहीं मिले, लेकिन लोगों की मदद से कुछ पैसे वापस मिल गए.
जब पेड़ पर बैठा बंदर ऊपर से पैसा फेंक रहे था तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ गई. राजधानी शिमला में पिछले काफी समय से बंदरों ने समान छुड़ाकर भागने का काम शुरू किया है. बता दें कि शिमला में सामान देने के एवज में लोगों से खाने का सामान लेते हैं, जब तक उन्हें कुछ खाने के लिए नहीं मिलता है तब तक वह सामान वापस नहीं देते हैं.
कई साल पहले राम बाजार में की थी धन वर्षा: काफी साल पहले एक बंदर ने राम बाजार में दुकान से एक पैकेट उठाकर छत पर चला गया था. पैकेट में रखे हुए पैसे को पैसों को ऊपर से फेंकना शुरू कर दिया था. पहले तो लोगों को उस समय समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जब कारोबारी ने बताया कि उसकी दुकान से पैकेट ले गया है तो लोगों ने उसे इकट्ठा कर वापस देना शुरू किया. हालांकि पूरे पैसे कारोबारी को वापस नहीं मिले थे, लेकिन काफी पैसे वापस मिल गया था.
ये भी पढ़ें- HP Board Result Class 12th: बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे भी टॉप 10 में