शिमला/रामपुर: ननखड़ी थाना में एक युवती के साथ उसी के गांव के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 354डी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि ननखड़ी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस थाना में लिखित शिकायत पत्र दिया, जिसमें उसने बताया कि वो अपने परिवार के साथ 2 मई को पार्टी में गई थी. इसी बीच पार्टी में मौजूद रोहित ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की.
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि आरोपी ने 2016 में इसी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, जिसका मामला कोर्ट में चला रहा है. उन्होंने बताया कि 354डी के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने रोका मुख्यमंत्री जयराम का काफिला, रोड नहीं तो वोट नहीं!