किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने अब अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. बुधवार सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो बाहर सफेद बर्फ की चादर बिछी थी.
बता दें कि मंगलवार देर शाम बर्फबारी कुछ समय के लिए थम गई थी लेकिन मध्य रात्रि में फिर से हिमपात हुआ जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी व सांगला घाटी के 12 पंचायतों में मोबाइल सेवा भी ठप पड़ गयी है. जानकारी अनुसार छितकुल, रकछम, नाको, चुलिंग, नेसङ्ग में 4 फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. वही जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी डेढ़ फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. जिसके चलते अब इन स्थानों पर लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक जानमाल की कोई सूचना नहीं मिली है.