ETV Bharat / city

जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फ'भारी', जनजीवन अस्त-व्यस्त - Mobile service stopped in kinnaur

किन्नौर में बुधावार को भी बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी के कारण जिला के 12 पंचायतों में मोबाइल सेवा ठप है और मार्ग बंद है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Mobile service stopped in 12 panchayats of Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:38 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने अब अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. बुधवार सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो बाहर सफेद बर्फ की चादर बिछी थी.

बता दें कि मंगलवार देर शाम बर्फबारी कुछ समय के लिए थम गई थी लेकिन मध्य रात्रि में फिर से हिमपात हुआ जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी व सांगला घाटी के 12 पंचायतों में मोबाइल सेवा भी ठप पड़ गयी है. जानकारी अनुसार छितकुल, रकछम, नाको, चुलिंग, नेसङ्ग में 4 फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. वही जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी डेढ़ फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. जिसके चलते अब इन स्थानों पर लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक जानमाल की कोई सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ेः खबर का असर: शहीद संजीवन राणा के परिवार की प्रशासन ने ली सुध, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने अब अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. बुधवार सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो बाहर सफेद बर्फ की चादर बिछी थी.

बता दें कि मंगलवार देर शाम बर्फबारी कुछ समय के लिए थम गई थी लेकिन मध्य रात्रि में फिर से हिमपात हुआ जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी व सांगला घाटी के 12 पंचायतों में मोबाइल सेवा भी ठप पड़ गयी है. जानकारी अनुसार छितकुल, रकछम, नाको, चुलिंग, नेसङ्ग में 4 फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. वही जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी डेढ़ फीट से अधिक बर्फभारी हुई है. जिसके चलते अब इन स्थानों पर लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक जानमाल की कोई सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ेः खबर का असर: शहीद संजीवन राणा के परिवार की प्रशासन ने ली सुध, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में बर्फभारी से थम गई लोगो की जीवन पटरी,देश दुनिया से एक बार फिर कटा किन्नौर।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में तीन दिनों से ही रही बर्फभारी ने अब अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है और आज सुबह आंख खुली तो बाहर सफेद बर्फ़ कनलवा कुछ नही दिखा चारो तरफ बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है।




Body:बताते चले कि पिछले कल देर शाम बर्फभारी का आना थम गया था लेकिन मध्य रात्रि के बाद बर्फ़ ने अपना रौद्र रूप धारण कर किंन्नौर की धरती को चांदी की तरफ पूरी सफेद कर दिया जिसकारण जिला किंन्नौर में एक बार फिर से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है और अब वाहनो की आवाजाही पूरी तरह थम गई है।





Conclusion:जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी,व सांगला घाटी के 12 पंचायतों में मोबाइल सेवा भी ठप्प पड़ गयी है प्राप्त जानकारी अनुसार छितकुल,रकछम,नाको,चुलिंग,नेसङ्ग में 4 फिट से अधिक बर्फभारी की सूचना भी मिली है वही जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में भी डेड फिट से अधिक बर्फभारी हुई है जिसके चलते अब इन स्थानों पर लोग घरों में आग के चूल्हों के समक्ष दुबक कर बैठे है वही प्रशासन की तरफ से कोई भी जानमाल की सूचना नही मिली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.