ETV Bharat / city

शिमला ग्रामीण की पंचायत धैणी में सड़क का प्राथमिकता से होगा निर्माणः विक्रमादित्य सिंह - शिमला सड़क की मांग

शिमला के ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को 'विधायक आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत धैणी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेहवात से न्यासर धैणी देवीधार सड़क क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा.

shimla Daini Devidhar road
mla vikramaditya news
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:56 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को 'विधायक आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत धैणी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में नेहवात से न्यासर-धैणी-देवीधार सड़क को साल 2020-21 की विधायक प्राथमिकता में डाल कर इसका निर्माण करवाया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क से पाहल, धैणी, नींन, रयोग पंचायतों के लगभग 15 गांव को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. लगभग 9 किलोमीटर की इस सड़क निर्माण पर लगभग 7 करोड़ खर्च आएगा. इस सड़क के निर्माण से बर्फबारी के दौरान रामपुर, किन्नौर के लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक सड़क सुविधा भी होगी जो साल भर खुली रहेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा सड़के किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती है. इसलिए इनका निर्माण सही ढंग से निश्चित समयावधि में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा से जुड़े. इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और समस्याओं बारे लोगों के विचार भी सुने और उनके सुझाव भी लिए.

शिमलाः राजधानी शिमला के ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को 'विधायक आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत धैणी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में नेहवात से न्यासर-धैणी-देवीधार सड़क को साल 2020-21 की विधायक प्राथमिकता में डाल कर इसका निर्माण करवाया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस सड़क से पाहल, धैणी, नींन, रयोग पंचायतों के लगभग 15 गांव को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा. लगभग 9 किलोमीटर की इस सड़क निर्माण पर लगभग 7 करोड़ खर्च आएगा. इस सड़क के निर्माण से बर्फबारी के दौरान रामपुर, किन्नौर के लोगों को आने-जाने के लिए वैकल्पिक सड़क सुविधा भी होगी जो साल भर खुली रहेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा सड़के किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती है. इसलिए इनका निर्माण सही ढंग से निश्चित समयावधि में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा से जुड़े. इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और समस्याओं बारे लोगों के विचार भी सुने और उनके सुझाव भी लिए.

ये भी पढ़ें- आज चंडीगढ़ नहीं जाएंगे नड्डा, सोमवार को करेंगे मां नैना देवी के दर्शन

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.