शिमलाः प्रदेश सरकार ने बजट 2021-22 की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर अब जल्द ही सचिवालय में विधानसभा प्राथमिकता की बैठक होने वाली है. सरकारी सूचना के अनुसार 28 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक सोलन, सिरमौर और शिमला और 2 बजे से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू और बिलासपुर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों और शाम 2 से 5 बजे तक चंबा, ऊना, हमीरपुर और लाहौल और स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2021-22 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा.
विकास कार्यों में तेजी
बैठकों में विधायकों से साल 2021-22 के लिए मितव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी. कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में लॉकडाउन लगा था जिसके कारण विकास की रफ्तार भी काफी हद तक थमी रही. अब धीरे-धीरे विधानसभा सत्र पर विकास कार्यों ने जोर पकड़ा है.
इसके अलावा विधायक निधि भी पहले की तरह विधायकों को नहीं मिल पाई है. ऐसे में बड़ी संख्या में विधायक मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रख सकते हैं, ताकि आने वाले बजट में उनकी मांगों को स्थान मिल सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल