शिमला: रोहड़ू के निजी अस्पताल द्वारा महिला की एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने का मामला बुधवार को सदन में गूंजा. रोहड़ू के विधायक मोहन लाल बरागटा ने सदन में मामला उठाया और सरकार से निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
विधायक मोहन लाल ब्रकाटा ने कहा कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के कई पद खाली हैं. लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि सरकार से रोहड़ू अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन सरकार पदों को नहीं भर रही है.
ब्राक्टा ने कहा कि निजी अस्पताल की लापरवाही से ही महिला की जान गई है. निजी अस्पताल ने गलत रिपोर्ट दी, जिसके चलते वह कोमा में चली गई और उसके बाद केएनएच में उनकी मौत हो गई है. ब्राकटा ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. सीएम जयराम ठाकुर ने जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.