किन्नौर: जिला में पिछले अढ़ाई साल से पंचायतों के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. बीजेपी के नेता ग्रामीण क्षेत्र के विकास में बाधा बनकर सामने आ रहे हैं. ये बात जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में विधायक जगत सिंह नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर विकास कार्यों में अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाय है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि अगर बीजेपी के नेता किन्नौर के हितैषी होते तो उनका साथ देना चाहिए, लेकिन जिला के सभी कार्यों में बाधा बनकर किसी भी काम को होने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर के बीजेपी नेता केवल सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करते रहते हैं.
विधायक ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी नेता जमीनी स्तर पर बिना काम किए केवल टिप्पणियां कर सकते हैं. क्योंकि इन्हें जनता के काम से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी नेता सोशल मीडिया और मीडिया में टिप्पणियां देकर खुश हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी नेताओं की करनी और कथनी में बड़ा फर्क है. बता दें कि पिछले दिनों विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के खिलाफ किन्नौर बीजेपी के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों पर सवाल खड़े किए थे जिस पर जगत सिंह नेगी ने बीजेपी नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किन्नौर में सड़क, बिजली, पानी की कभी समस्या नहीं आई. साथ ही जनता उनके कार्यकाल में पूरी तरह से खुश है, लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में बीजेपी के नेता केवल सत्ता सुख भोग रहे हैं.