ETV Bharat / city

चौपालः MLA बलबीर वर्मा ने कोरोना संक्रमितों को बांटी संजीवनी किट, वृद्धाश्रम का किया दौरा

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:48 PM IST

चौपाल में विधायक बलबीर वर्मा ने कोरोना मरीजों को संजीवनी किट बांटी. साथ ही इस दौरान विधायक ने चौपाल में चल रहे वृद्धाश्रम का भी दौरा किया. उन्होंने वहां रह रहे सभी 25 बुजुर्गों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर व आवश्यक दवाईयां प्रदान की और एक ऑक्सीजन कांस्तटेटर भी प्रदान किया.

चौपाल में विधायक बलबीर वर्मा ने बांटी कोरोना किटें
चौपाल में विधायक बलबीर वर्मा ने बांटी कोरोना किटें

चौपाल: विधायक बलबीर वर्मा ने नागरिक उपमंडल चौपाल में कोरोना संक्रमितों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर जारी संजीवनी किट प्रदान की, उन्होंने चांजू, थाना, नगर पंचायत चौपाल, ग्राम पंचायत खगना, धबास, सरांह, बगाहार चौकी, खादर लालपानी आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान के माध्यम से संजीवनी किट और खाद्य सामग्री कोरोना संक्रमित लोगों तक पहुंचाई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जारी संजीवनी किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, मल्टी विटामिन की गोलियां और आयुष इम्यूनिटी बूस्टर शामिल है. अब तक सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों को पेरासिटामोल सहित कुछ दवाएं दी जा रही थीं, लेकिन इस किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर व थर्मामीटर पहली बार मिलने शुरू हुए हैं.

विधायक ने वृद्धाश्रम का किया दौरा

इस दौरान विधायक ने चौपाल में चल रहे वृद्धाश्रम का भी दौरा किया. उन्होंने वहां रह रहे सभी 25 बुजुर्गों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर व आवश्यक दवाईयां प्रदान की और एक ऑक्सीजन कांस्तटेटर भी प्रदान किया, उन्होंने कहा कि उपमंडल चौपाल में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को मुख्यमंत्री संजीवनी किट प्रदान की जाएगी. गरीब परिवार से सम्बंधित मरीजों को खाद्य सामग्री भी प्रदान की जाएगी.

संक्रमितों की देखभाल के लिए संजीवनी किट तैयार
विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए संजीवनी किट तैयार की है. किट के नाम से भी स्पष्ट है कि यह संक्रमितों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगी. किट में मरीज के लिए वे सभी दवाएं और मेडिकल उपकरण हैं जो आमतौर पर मरीज के पास होम आइसोलेशन के दौरान होना अनिवार्य हैं.

ये भी पढ़ें- इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

चौपाल: विधायक बलबीर वर्मा ने नागरिक उपमंडल चौपाल में कोरोना संक्रमितों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर जारी संजीवनी किट प्रदान की, उन्होंने चांजू, थाना, नगर पंचायत चौपाल, ग्राम पंचायत खगना, धबास, सरांह, बगाहार चौकी, खादर लालपानी आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान के माध्यम से संजीवनी किट और खाद्य सामग्री कोरोना संक्रमित लोगों तक पहुंचाई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जारी संजीवनी किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, मल्टी विटामिन की गोलियां और आयुष इम्यूनिटी बूस्टर शामिल है. अब तक सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों को पेरासिटामोल सहित कुछ दवाएं दी जा रही थीं, लेकिन इस किट में काढ़ा, च्यवनप्राश, फेस मास्क, सैनिटाइजर व थर्मामीटर पहली बार मिलने शुरू हुए हैं.

विधायक ने वृद्धाश्रम का किया दौरा

इस दौरान विधायक ने चौपाल में चल रहे वृद्धाश्रम का भी दौरा किया. उन्होंने वहां रह रहे सभी 25 बुजुर्गों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर व आवश्यक दवाईयां प्रदान की और एक ऑक्सीजन कांस्तटेटर भी प्रदान किया, उन्होंने कहा कि उपमंडल चौपाल में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को मुख्यमंत्री संजीवनी किट प्रदान की जाएगी. गरीब परिवार से सम्बंधित मरीजों को खाद्य सामग्री भी प्रदान की जाएगी.

संक्रमितों की देखभाल के लिए संजीवनी किट तैयार
विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए संजीवनी किट तैयार की है. किट के नाम से भी स्पष्ट है कि यह संक्रमितों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगी. किट में मरीज के लिए वे सभी दवाएं और मेडिकल उपकरण हैं जो आमतौर पर मरीज के पास होम आइसोलेशन के दौरान होना अनिवार्य हैं.

ये भी पढ़ें- इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.