शिमला: जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ अपराधा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आए दिन नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले (Minor girl raped in Shimla) सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape case in Shimla) सामने आया है. आरोपियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब नाबालिग लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना शिमला में पंथाघाटी की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत पत्र में बताया कि 3 मार्च 2022 को जब वह स्कूल से घर आ रही थी, तभी रास्ते में दो व्यक्ति मिले जो उसे डरा धमका कर जंगल में ले गए. उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद लड़की काफी डरी हुई थी और जब अपने घर गई तो कुछ बोल नहीं रही थी. वहीं, परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने लड़की से पूछताछ की. जिसके बाद नाबालिग ने अपनी पीड़ा बताई.
इसके बाद परिजनों ने रविवार देर शाम महिला थाना (Woman Police station Shimla) में जा कर मामला दर्ज करवाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बथार गांव की जनता ने विधायक को जल्द सड़क बनाने का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन की दी चेतावनी