ETV Bharat / city

चुनाव से पहले शहरी विकास मंत्री ने टुटू और मज्याट वार्ड को दीं करोड़ों की सौगातें - टुटू और मज्याट वार्ड

शिमला नगर निगम चुनावों से पहले टूटू और मज्याट वार्ड को करोड़ों की (inaugurated many schemes in Totu) सौगातें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है. सोमवार को मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के टुटू और मज्याट  वार्ड में 6 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

inaugurated  many schemes in Totu
टुटू और मज्याट वार्ड में विकास कार्य
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:15 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों से पहले (Shimla Municipal Corporation Election) टूटू और मज्याट वार्ड को करोड़ों की सौगातें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है. सोमवार को मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के टुटू और मज्याट वार्ड में 6 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने टुटू वार्ड में संचायिका बिल्डिंग नालागढ़ सड़क पर एम्बुलेंस योग्य सड़क, वर्षा शालिका, लोगों के बैठने के स्थल का लोकार्पण किया. बंगाला कॉलोनी टुटू में कार पार्किंग और विजय नगर टुटू में एम्बुलेंस रोड का शिलान्यास किया गया.


उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान (inaugurated many schemes in Totu) करना हमारी प्रतिबद्धता है, जिसे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान विकास की भावना के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधीन सभी वार्डों में अनेक कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में मज्याट वार्ड में वॉटनिकल पार्क और नेचर पार्क का शिलान्यास जबकि खेल मैदान, क्लाईम्बर पार्क और वार्ड ऑफिस व रीडिंग रूम का लोकार्पण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि (Minister Suresh Bhardwaj) प्रदेश सरकार द्वारा विकास की संकल्पना के अनुरूप अनेक कार्य तय समय में पूर्ण किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला शहर को 2050 तक के लिए पानी की उपलब्धता हेतु सरकार ने 1813 करोड़ रुपये की सतलुज से पानी उठाने की योजना आरम्भ की है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं की भी दुरुस्ती कर शिमला शहर को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.


मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला नगर निगम के तहत शिमला स्मार्ट सिटी योजना और अमरूत योजना में शिमला नगर को आकर्षक रूप प्रदान करने और लोगों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. यातायात की समस्या को मद्देनजर रखते हुए सड़कों को चौड़ा करने, पुलों आदि का निर्माण व शिमला में पैदल चलने की परम्पराओं को पुनः जागृत करने के उद्देश्य से पैदल पथ गमन रास्तों का निर्माण आदि किए जा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप और स्थान की स्थिति को देखते हुए नेचर पार्क अथवा पुस्तकालय आदि का निर्माण किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत टुटू और मज्याट में भी विभिन्न परियोजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की निगरानी रखें और किसी भी प्रकार के नशे से अपने बच्चों को दूर रखने में सहायता करें. उन्होंने कहा कि आज बच्चों और युवाओं में नशे की लत गंभीर चिंता का विषय है जिसे दूर करने के लिए मिलकर कार्य करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: मंडी में जमीन पर उतरेगा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा प्रोजेक्ट, दिल्ली में MoU साइन

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों से पहले (Shimla Municipal Corporation Election) टूटू और मज्याट वार्ड को करोड़ों की सौगातें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है. सोमवार को मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के टुटू और मज्याट वार्ड में 6 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने टुटू वार्ड में संचायिका बिल्डिंग नालागढ़ सड़क पर एम्बुलेंस योग्य सड़क, वर्षा शालिका, लोगों के बैठने के स्थल का लोकार्पण किया. बंगाला कॉलोनी टुटू में कार पार्किंग और विजय नगर टुटू में एम्बुलेंस रोड का शिलान्यास किया गया.


उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान (inaugurated many schemes in Totu) करना हमारी प्रतिबद्धता है, जिसे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान विकास की भावना के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधीन सभी वार्डों में अनेक कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में मज्याट वार्ड में वॉटनिकल पार्क और नेचर पार्क का शिलान्यास जबकि खेल मैदान, क्लाईम्बर पार्क और वार्ड ऑफिस व रीडिंग रूम का लोकार्पण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि (Minister Suresh Bhardwaj) प्रदेश सरकार द्वारा विकास की संकल्पना के अनुरूप अनेक कार्य तय समय में पूर्ण किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिमला शहर को 2050 तक के लिए पानी की उपलब्धता हेतु सरकार ने 1813 करोड़ रुपये की सतलुज से पानी उठाने की योजना आरम्भ की है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाओं की भी दुरुस्ती कर शिमला शहर को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.


मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला नगर निगम के तहत शिमला स्मार्ट सिटी योजना और अमरूत योजना में शिमला नगर को आकर्षक रूप प्रदान करने और लोगों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. यातायात की समस्या को मद्देनजर रखते हुए सड़कों को चौड़ा करने, पुलों आदि का निर्माण व शिमला में पैदल चलने की परम्पराओं को पुनः जागृत करने के उद्देश्य से पैदल पथ गमन रास्तों का निर्माण आदि किए जा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप और स्थान की स्थिति को देखते हुए नेचर पार्क अथवा पुस्तकालय आदि का निर्माण किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत टुटू और मज्याट में भी विभिन्न परियोजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की निगरानी रखें और किसी भी प्रकार के नशे से अपने बच्चों को दूर रखने में सहायता करें. उन्होंने कहा कि आज बच्चों और युवाओं में नशे की लत गंभीर चिंता का विषय है जिसे दूर करने के लिए मिलकर कार्य करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: मंडी में जमीन पर उतरेगा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा प्रोजेक्ट, दिल्ली में MoU साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.