ETV Bharat / city

100 ग्राम चीनी दिए जाने पर बोले मंत्री राजिंद्र गर्ग, प्रति कार्ड के बजाये प्रति व्यक्ति को मिलेगा लाभ - डिपुओं पर लगेंगे आई स्कैनर

दीवाली के महीने में डिपुओं में 100 ग्राम अतिरिक्त दिए जाने को मामला इन दिनों लोगों को विपक्ष में गरमाया हुआ है और सोशल मीडिया में 100 ग्राम चीनी दिए जाने के मामले को सरकार का हास्य का पात्र बनाया जा रहा है. इस मामले में खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस के पास किसी का भी मुद्दा बनाने के लिए नहीं है.

Eye scanner ration depot himachal
Eye scanner ration depot himachal
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:44 PM IST

शिमलाः प्रदेश में दीवाली के महीने में डिपुओं में 100 ग्राम अतिरिक्त दिए जाने को मामला इन दिनों विपक्ष में गरमाया हुआ है और सोशल मीडिया में 100 ग्राम चीनी दिए जाने के मामले को सरकार का हास्य का पात्र बनाया जा रहा है. इस मामले में खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसके लिए 100 ग्राम चीनी का मुद्दा बना रही है, जबकि यह 100 ग्राम चीनी प्रति कार्ड नहीं बल्कि प्रति व्यक्ति है और यदि एक परिवार में 5 व्यक्ति है तो आधा किलो चीनी सस्ती दरों पर मिलेगी.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि 100 ग्राम चीनी पर जो भी सवाल उठा रहे हैं. वह बताएं कि कांग्रेस कार्यकाल में कितनी चीनी अतिरिक्त दी है. विपक्ष को मु्द्दे बनाने आते हैं और वह बना रही है. वहीं, उन्होंने दालों के दामों पर हुई बढ़ोतरी पर कहा कि मूंग की दाल में 5 रुपये घटे हैं और मलका की दाल में 3 बढ़े हैं. ऐसे में डिपो में दालें सस्ती ही मिल रही हैं और 2 रुपए का फायदा है.

वीडियो.

डिपुओं पर लगेंगी आइरिस स्कैनर मशीनें

वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बायाेमिट्रिक प्रणाली से नहीं बल्कि आंखों स्कैनिंग से नागरिकों की पहचान करके उन्हें राशन दिया जाएगा. इसके लिए डिपुओं में आइरिस स्कैनर मशीनें लगाई जा रही हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग 5 कराेड़ की लागत से इस मशीन काे खरीदेगा जाे प्रदेश के सभी 4,900 से अधिक डिपुओं में रखी जाएंगी.

राशन देने के लिए खाद्य व आपूर्ति विभाग ने जिस कंपनी से किराए पर बायोमेट्रिक मशीनें खरीदी हैं, विभाग ने उससे 2022 तक करार किया है. खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लाेगाें काे आइरिस स्कैनर से राशन देने की तैयारी चल रही है. कई जगह बायाेमेट्रिक मशीनें लाेगाें की उंगलियाें के निशान नहीं ले पा रही हैं. इसके अलावा कोरोना संकट के कारण फिंगर प्रिंट सकैनिंग से संक्रमण फैलने का खतरा भी है. ऐसे में विभाग जल्द ही आई सकैनिंग मशीने लगाने की तैयारी कर रहा है.

150 फर्जी बीपीएल से वसूले 30 लाख रुपये

खाद्य व आपूर्ति विभाग ने 140 फर्जी बीपीएल अफसरों की सूची जारी की है. वहीं, 30 लाख रुपये भी वसूला है. जिन्होंने कोरोना संकट काल में केंद्र सरकार द्वारा वितरित किए गए फ्री राशन भी खाया है. ऐसे में विभाग इन अधिकारियों से और भी रिकवरी कर रहा है. वहीं, कोरोना काल मेंं राशन खाने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

शिमलाः प्रदेश में दीवाली के महीने में डिपुओं में 100 ग्राम अतिरिक्त दिए जाने को मामला इन दिनों विपक्ष में गरमाया हुआ है और सोशल मीडिया में 100 ग्राम चीनी दिए जाने के मामले को सरकार का हास्य का पात्र बनाया जा रहा है. इस मामले में खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसके लिए 100 ग्राम चीनी का मुद्दा बना रही है, जबकि यह 100 ग्राम चीनी प्रति कार्ड नहीं बल्कि प्रति व्यक्ति है और यदि एक परिवार में 5 व्यक्ति है तो आधा किलो चीनी सस्ती दरों पर मिलेगी.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि 100 ग्राम चीनी पर जो भी सवाल उठा रहे हैं. वह बताएं कि कांग्रेस कार्यकाल में कितनी चीनी अतिरिक्त दी है. विपक्ष को मु्द्दे बनाने आते हैं और वह बना रही है. वहीं, उन्होंने दालों के दामों पर हुई बढ़ोतरी पर कहा कि मूंग की दाल में 5 रुपये घटे हैं और मलका की दाल में 3 बढ़े हैं. ऐसे में डिपो में दालें सस्ती ही मिल रही हैं और 2 रुपए का फायदा है.

वीडियो.

डिपुओं पर लगेंगी आइरिस स्कैनर मशीनें

वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बायाेमिट्रिक प्रणाली से नहीं बल्कि आंखों स्कैनिंग से नागरिकों की पहचान करके उन्हें राशन दिया जाएगा. इसके लिए डिपुओं में आइरिस स्कैनर मशीनें लगाई जा रही हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग 5 कराेड़ की लागत से इस मशीन काे खरीदेगा जाे प्रदेश के सभी 4,900 से अधिक डिपुओं में रखी जाएंगी.

राशन देने के लिए खाद्य व आपूर्ति विभाग ने जिस कंपनी से किराए पर बायोमेट्रिक मशीनें खरीदी हैं, विभाग ने उससे 2022 तक करार किया है. खाद्य व आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लाेगाें काे आइरिस स्कैनर से राशन देने की तैयारी चल रही है. कई जगह बायाेमेट्रिक मशीनें लाेगाें की उंगलियाें के निशान नहीं ले पा रही हैं. इसके अलावा कोरोना संकट के कारण फिंगर प्रिंट सकैनिंग से संक्रमण फैलने का खतरा भी है. ऐसे में विभाग जल्द ही आई सकैनिंग मशीने लगाने की तैयारी कर रहा है.

150 फर्जी बीपीएल से वसूले 30 लाख रुपये

खाद्य व आपूर्ति विभाग ने 140 फर्जी बीपीएल अफसरों की सूची जारी की है. वहीं, 30 लाख रुपये भी वसूला है. जिन्होंने कोरोना संकट काल में केंद्र सरकार द्वारा वितरित किए गए फ्री राशन भी खाया है. ऐसे में विभाग इन अधिकारियों से और भी रिकवरी कर रहा है. वहीं, कोरोना काल मेंं राशन खाने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.