शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश-बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग शिमला (Meteorological Department Shimla) ने पांच नवंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. छह से आठ नवंबर तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. वहीं, वीरवार को राजधानी शिमला और आसपास क्षेत्रो में मौसम साफ रहा.
शिमला शहर में दिन भर धूप खिली रही लेकिन ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे तापमान में कमी आई है और ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं, प्रदेश की ऊंची चोटियों में बीते दो दिनों में हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Director of Meteorological Department Surendra Paul) ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बना रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का जनता को दिवाली तोहफा, पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता
ये रहा तापमान: शिमला का न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 6.2, भुंतर 4.7, कल्पा माइनस 0.4, धर्मशाला 9.1, ऊना 10.9, नाहन 12.5, केलांग माइनस 4.6, पालमपुर 9.0, सोलन 6.0, मनाली 2.4, कांगड़ा 9.1, मंडी 7.9, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 7.8, चंबा 6.2, डलहौजी 8.5, कुफरी 6.5, जुब्बड़हट्टी 10.5 और पांवटा-साहिब में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 20 महीने बाद शिमला में फिर खुलेंगे सिनेमा हॉल, शाही थियेटर में इस दिन से दिखाई जाएंगी फिल्में