शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से जमकर बारिश हो रही है. राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग शिमला (meteorological department shimla) ने 27 और 28 अगस्त को बारिश को लेकर येलो अलर्ट ( yellow alert in himachal ) जारी किया है. इस दौरान मध्यवर्तीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमिरपुर, सिरमौर, शिमला और सोलन जिले में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार पिछले साल की तुलना में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेन्द्र पाल ने कहा कि 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 29 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश में कम होगी बारिश और 2 सितंबर के बाद फिर मानसून सक्रिय होगा.
सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में मानसून 15 सितंबर तक विदा हो सकता है. बीते सालों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ही हिमाचल प्रदेश से मानसून अलविदा होता है. उन्होंने कहा मानसून के दौरान काफी बारिश हुई है और आने वाले दिनों में भी बारिश दौर जारी रहेगा.
वहीं, प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है. बता दें कि बरसात के मौसम में बारिश और लैंडस्लाइड से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी मिलेगा हिमाचली धाम का स्वाद, HPTDC ने हिमाचल भवन में शुरू की सुविधा
ये भी पढ़ें: 2047 के सुपर पावर भारत का नेतृत्व करने के लिए युवा पीढ़ी तैयार करेगी नई शिक्षा नीति: विद्या भारती