शिमलाः प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने हिमाचल में दस जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है.
8 और 9 जुलाई को बारिश को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया. शनिवार रात को हिमाचल के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. हालांकि रविवार को राजधानी सहित अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा.
राजधानी में दिन भर धूप खिली रही जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शिमला में 26 डिग्री तक तापमान पहुंच गया जबकि रविवार को सबसे अधिक तापमान बिलापसुर में 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इससे कम ऊना में 34.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शनिवार रात शिमला सहित कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. धर्मशाला में 48.6 मिलीलीटर बारिश हुई जबकि शिमला में 36.7 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम 10 जुलाई तक खराब बना रहेगा.
8 और 9 जुलाई को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है. बारिश होने से तापमान में भी कमी आएगी.
बता दें कि हिमाचल में शुरुआती दौर में मॉनसून धीमा पड़ गया था, लेकिन पिछले तीन दिन से मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से इस बार मॉनसून में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- ऊना में हजारों पंजीकृत श्रमिकों को मिली आर्थिक मदद, लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार