ETV Bharat / city

हिमाचल में मंगलवार से बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटों तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. बहरहाल बरसात होने से स्थानीय लोगों को गर्मी से निजात मिली है.

shimla
शिमला
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:56 PM IST

शिमला: समूचे प्रदेश में बीते मंगलवार से बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटों के दौरान येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आसमान में धुंध छाई रही.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है और आने वाले 12 घंटों के दौरान ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि 10 व 11 जुलाई को एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि दस जुलाई को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि 11 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला में तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया है और 13 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. इसी बीच बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने की आशंका भी है.

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और पेड़ गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. शिमला में बीते मंगलवार को पेड़ गिरे थे, लेकिन जानी नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, कोरोना काल में एक बेड पर दो-दो मरीज

शिमला: समूचे प्रदेश में बीते मंगलवार से बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 12 घंटों के दौरान येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आसमान में धुंध छाई रही.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है और आने वाले 12 घंटों के दौरान ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि 10 व 11 जुलाई को एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि दस जुलाई को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि 11 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला में तापमान 17.1 डिग्री दर्ज किया गया है और 13 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. इसी बीच बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने की आशंका भी है.

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और पेड़ गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. शिमला में बीते मंगलवार को पेड़ गिरे थे, लेकिन जानी नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम, कोरोना काल में एक बेड पर दो-दो मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.