ETV Bharat / city

रामपुर में दुध उत्पादकों की बैठक, 24 फरवरी को दूध बंद, देहात बंद - milk producers in Rampur

हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर आज दूध उत्पादकों की समस्याओं (Milk producers meeting in Rampur)को लेकर निरमंड में बैठक का आयोजन किया (Himachal Milk Producers Association meeting)गया. इस दौरान दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद, देहात बंद व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई.

Himachal Milk Producers Association meeting
रामपुर में दुध उत्पादकों की बैठक
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:21 PM IST

रामपुर: हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर आज दूध उत्पादकों की समस्याओं (Milk producers meeting in Rampur)को लेकर निरमंड में बैठक का आयोजन किया (Himachal Milk Producers Association meeting)गया. इस दौरान दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद, देहात बंद व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक मे हिमाचल दूध उत्पादक संघ के सचिव देवकी नंद विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा ,लेकिन दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहे और न ही दूध की पैसा समय पर मिल रहा है. दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे , जिससे कि परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही और बजट का भी अभाव है. जिससे कि दूध उत्पादकों को पैसा मिलने का कोई निश्चित समय नही. दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा, लेकिन प्रदेश सरकार समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती. खाद्य वस्तुओं के अलावा पशुओं को मिलने वाले पशु आहार,फीड व दवाई के दाम भी बढ़े गए, जिससे कि दूध को लागत भी बढ़ रही है. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानी व पशु पालन घाटे का सौदा बन गया.


उन्होंन कहा कि 31 जनवरी को दूध उत्पादक संघ ने प्रदेश सरकार को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया था, जिसमें दूध का दाम 40 रुपए प्रति लीटर दिया जाए,दूध की पैसा हर महीने 10 तारीख से पहले दी जाए,आदि बातों का जिक्र किया गया था. बैठक मे कमेटी का गठन किया गया, जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, दुर्गा नंद को सचिव,शिक्षा देवी,सुषमा देवी,हितेश,निरत,भुवनेश्वरी,कांशी राम, हेत राम,प्रेम,पुष्पा देवी,शीध् पाल, रीना कुमारी,रमेश कुमार,राम लाल को सदस्य चुना गया.

ये भी पढे़ं :मंडी में हाईटेक चोर! पहले तोड़ा शीशा...फिर लैपटॉप से खोला लॉक और ले उड़े कार


रामपुर: हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर आज दूध उत्पादकों की समस्याओं (Milk producers meeting in Rampur)को लेकर निरमंड में बैठक का आयोजन किया (Himachal Milk Producers Association meeting)गया. इस दौरान दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद, देहात बंद व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक मे हिमाचल दूध उत्पादक संघ के सचिव देवकी नंद विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा ,लेकिन दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहे और न ही दूध की पैसा समय पर मिल रहा है. दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे , जिससे कि परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही और बजट का भी अभाव है. जिससे कि दूध उत्पादकों को पैसा मिलने का कोई निश्चित समय नही. दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा, लेकिन प्रदेश सरकार समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती. खाद्य वस्तुओं के अलावा पशुओं को मिलने वाले पशु आहार,फीड व दवाई के दाम भी बढ़े गए, जिससे कि दूध को लागत भी बढ़ रही है. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानी व पशु पालन घाटे का सौदा बन गया.


उन्होंन कहा कि 31 जनवरी को दूध उत्पादक संघ ने प्रदेश सरकार को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया था, जिसमें दूध का दाम 40 रुपए प्रति लीटर दिया जाए,दूध की पैसा हर महीने 10 तारीख से पहले दी जाए,आदि बातों का जिक्र किया गया था. बैठक मे कमेटी का गठन किया गया, जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, दुर्गा नंद को सचिव,शिक्षा देवी,सुषमा देवी,हितेश,निरत,भुवनेश्वरी,कांशी राम, हेत राम,प्रेम,पुष्पा देवी,शीध् पाल, रीना कुमारी,रमेश कुमार,राम लाल को सदस्य चुना गया.

ये भी पढे़ं :मंडी में हाईटेक चोर! पहले तोड़ा शीशा...फिर लैपटॉप से खोला लॉक और ले उड़े कार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.