ETV Bharat / city

भारत में इंटर्नशिप कर सकेंगे यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स, हिमाचल बजट पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

नेशनल मेडिकल कमीशन ने यूक्रेन से लौट रहे उन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ऑफर दिया है, जो युद्ध के कारण अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर भारत आ गए हैं. इंटर्नशिप पूरा करने का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) क्वालिफाई कर रखा है.

Himachal news
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 3:06 PM IST

रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज 10वां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है. इधर रूस ने अस्थायी सीजफायर का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक मारियुपोल और वोल्नोवाखा इलाके से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए अस्थायी सीजफायर (युद्धविराम) की घोषणा की गई है. सुमी और खार्कोव में फंसे छात्रों को इंतजार करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

भारत में इंटर्नशिप कर सकेंगे यूक्रेन से लौटने वाले मेडिकल स्टूडेंट

नेशनल मेडिकल कमीशन ने यूक्रेन से लौट रहे उन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ऑफर दिया है, जो युद्ध के कारण अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर भारत आ गए हैं. इंटर्नशिप पूरा करने का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) क्वालिफाई कर रखा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

यूएलबी फेडरेशन की मांगों पर सरकार गंभीरता से कर रही है कामः चमन कपूर

यूएलबी फेडरेशन (ulb federation on himachal budget) के चेयरमैन चमन कपूर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक बजट (himachal budget 2022) पेश किया है.चमन कपूर ने कहा कि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कोई भी नया टैक्स ना लगाकर जनता को सबसे बड़ी राहत दी है. गृहणियों की सुविधा (himachal grihini suvidha yojana) के लिए मुफ्त सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर में जड़ेंगे ताला

सुंदरनगर-मलोह सड़क और बस अड्डा सुंदरनगर की खस्ता हालत (Sundarnagar bus stand condition) को लेकर ब्लॉक कमेटी सुंदरनगर ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा है. इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया जाता तो मजबूरन पीडब्ल्यूडी के दरफ्तर पर ताला जाड़ा जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हमीरपुर: बंद हो रहे सरकारी स्कूल में जलाई शिक्षा की लौ, लेकिन विभाग ने ये कैसा इनाम दिया

8 महीने पहले ही शिक्षक राजेंद्र ने स्कूल में ज्वॉइन किया था, तब उस वक्त इस स्कूल में महज दो बच्चे थे और अब बच्चों की संख्या 21 हो गई है. अब शिक्षक को अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया गया है. इस वजह से (Teacher Rajender deputation case) अब एक बार फिर इस स्कूल के बंद होने की नौबत आ सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चंपा के फूलों से फिर महकेगा चंबा, वन विभाग ने शुरू किए प्रयास

चंबा एक बार फिर चंपा के फूलों से महकेगा. ट्रायल के तौर पर वन विभाग ने ढाई सौ के करीब चंपा के पौधे चंबा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए हैं. इसके अलावा चंबा जिले की अलग-अलग नर्सरी में इन्हें लगाया गया है और 5000 से अधिक पौधे तैयार (Champa flowers in Chamba) करके चंबा शहर में लगाए जाएंगे जिसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बजट 2022 में सभी क्षेत्रों के लिए सौगातें, जानें एक्सपर्ट्स की राय

चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 51365 करोड़ का बजट पेश किया है. मिशन रिपीट के लिए जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र के लिए सौगातें (social security in the budget) दी हैं. बजट में चौकीदार से लेकर मेयर तक व जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत प्रधान तक का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें लुभाने की कोशिश की है. ईटीवी भारत हिमाचल ने बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी करण नंदा, रिटायर्ड कर्मचारी सुभाष वर्मा, पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. अमरीक सिंह, शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, बागवान टीसी महंत और पूर्ण रणजी खिलाड़ी नईम मोहम्मद शेख से बजट पर उनकी प्रतिक्रियाएं लीं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

मंडी में बांस से बने उत्पाद की मांग, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हाथों हाथ बिक रहा सामान

शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है. (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

अब बुरांश के फूल से बनेगा साबुन और शैंपू, जोगिंदर नगर में महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

हिमाचल के जंगलों में कई ऐसे फल-फूल और जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो अपने विशिष्ट गुणों के कारण कई बीमारियों व हमारे सौंदर्य के लिए रामबाण का काम करते हैं. ऐसे ही एक फूल मंडी जिला में भी पाया जाता है. इस फूल का नाम बुरांश (Workshop on Buransh flower in mandi) है, जिससे अब महिलाएं जल्द ही साबुन और शैंपू बनाएंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

अरविंद मल्होत्रा होंगे कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आदेश जारी

अरविंद मल्होत्रा अब कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे (District and Sessions Judge of Kangra district). प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके समेत 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

Women's Day Special: महिला क्रिकेट टीम की 'धोनी' के बुलंद हौसले की कहानी, ऐसे बनाई टीम इंडिया में जगह

खुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकॉर्ड तोड़ देता है. ये पंक्तियां चरितार्थ करती हैं. हिमाचल की उस बेटी के जीवन के संघर्ष को जिसने कई मुश्किलों का सामना करते हुए न केवल प्रदेश में बल्कि पूरी दूनिया में अपनी पहचान बनाई. महिला दिवस की इस स्पेशल सीरीज 'वुमनिया' में आज हम बात करेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वरिष्ठ सदस्य सुषमा वर्मा (Indian cricketer Sushma Verma) की. उनके जीवन के संघर्ष की ये कहानी आपको भी अपना लक्ष्य पाने में काफी मदद करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें: SUDERNAGAR: बिना बिल के कबाड़ ले जाने पर लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना

रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमलों का आज 10वां दिन है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है. इधर रूस ने अस्थायी सीजफायर का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक मारियुपोल और वोल्नोवाखा इलाके से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए अस्थायी सीजफायर (युद्धविराम) की घोषणा की गई है. सुमी और खार्कोव में फंसे छात्रों को इंतजार करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

भारत में इंटर्नशिप कर सकेंगे यूक्रेन से लौटने वाले मेडिकल स्टूडेंट

नेशनल मेडिकल कमीशन ने यूक्रेन से लौट रहे उन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ऑफर दिया है, जो युद्ध के कारण अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर भारत आ गए हैं. इंटर्नशिप पूरा करने का मौका उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) क्वालिफाई कर रखा है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

यूएलबी फेडरेशन की मांगों पर सरकार गंभीरता से कर रही है कामः चमन कपूर

यूएलबी फेडरेशन (ulb federation on himachal budget) के चेयरमैन चमन कपूर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक बजट (himachal budget 2022) पेश किया है.चमन कपूर ने कहा कि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में कोई भी नया टैक्स ना लगाकर जनता को सबसे बड़ी राहत दी है. गृहणियों की सुविधा (himachal grihini suvidha yojana) के लिए मुफ्त सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर में जड़ेंगे ताला

सुंदरनगर-मलोह सड़क और बस अड्डा सुंदरनगर की खस्ता हालत (Sundarnagar bus stand condition) को लेकर ब्लॉक कमेटी सुंदरनगर ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा है. इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया जाता तो मजबूरन पीडब्ल्यूडी के दरफ्तर पर ताला जाड़ा जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हमीरपुर: बंद हो रहे सरकारी स्कूल में जलाई शिक्षा की लौ, लेकिन विभाग ने ये कैसा इनाम दिया

8 महीने पहले ही शिक्षक राजेंद्र ने स्कूल में ज्वॉइन किया था, तब उस वक्त इस स्कूल में महज दो बच्चे थे और अब बच्चों की संख्या 21 हो गई है. अब शिक्षक को अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया गया है. इस वजह से (Teacher Rajender deputation case) अब एक बार फिर इस स्कूल के बंद होने की नौबत आ सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चंपा के फूलों से फिर महकेगा चंबा, वन विभाग ने शुरू किए प्रयास

चंबा एक बार फिर चंपा के फूलों से महकेगा. ट्रायल के तौर पर वन विभाग ने ढाई सौ के करीब चंपा के पौधे चंबा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए हैं. इसके अलावा चंबा जिले की अलग-अलग नर्सरी में इन्हें लगाया गया है और 5000 से अधिक पौधे तैयार (Champa flowers in Chamba) करके चंबा शहर में लगाए जाएंगे जिसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बजट 2022 में सभी क्षेत्रों के लिए सौगातें, जानें एक्सपर्ट्स की राय

चुनावी साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 51365 करोड़ का बजट पेश किया है. मिशन रिपीट के लिए जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र के लिए सौगातें (social security in the budget) दी हैं. बजट में चौकीदार से लेकर मेयर तक व जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत प्रधान तक का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने उन्हें लुभाने की कोशिश की है. ईटीवी भारत हिमाचल ने बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी करण नंदा, रिटायर्ड कर्मचारी सुभाष वर्मा, पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. अमरीक सिंह, शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, बागवान टीसी महंत और पूर्ण रणजी खिलाड़ी नईम मोहम्मद शेख से बजट पर उनकी प्रतिक्रियाएं लीं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

मंडी में बांस से बने उत्पाद की मांग, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हाथों हाथ बिक रहा सामान

शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहली बार महिलाओं द्वारा तैयार की गई बांस (bamboo products in himachal) से बने उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है. (mandi international shivratri festival ) में 30 से 1500 रुपए में बिक रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

अब बुरांश के फूल से बनेगा साबुन और शैंपू, जोगिंदर नगर में महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

हिमाचल के जंगलों में कई ऐसे फल-फूल और जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो अपने विशिष्ट गुणों के कारण कई बीमारियों व हमारे सौंदर्य के लिए रामबाण का काम करते हैं. ऐसे ही एक फूल मंडी जिला में भी पाया जाता है. इस फूल का नाम बुरांश (Workshop on Buransh flower in mandi) है, जिससे अब महिलाएं जल्द ही साबुन और शैंपू बनाएंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

अरविंद मल्होत्रा होंगे कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आदेश जारी

अरविंद मल्होत्रा अब कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे (District and Sessions Judge of Kangra district). प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके समेत 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

Women's Day Special: महिला क्रिकेट टीम की 'धोनी' के बुलंद हौसले की कहानी, ऐसे बनाई टीम इंडिया में जगह

खुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकॉर्ड तोड़ देता है. ये पंक्तियां चरितार्थ करती हैं. हिमाचल की उस बेटी के जीवन के संघर्ष को जिसने कई मुश्किलों का सामना करते हुए न केवल प्रदेश में बल्कि पूरी दूनिया में अपनी पहचान बनाई. महिला दिवस की इस स्पेशल सीरीज 'वुमनिया' में आज हम बात करेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वरिष्ठ सदस्य सुषमा वर्मा (Indian cricketer Sushma Verma) की. उनके जीवन के संघर्ष की ये कहानी आपको भी अपना लक्ष्य पाने में काफी मदद करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें: SUDERNAGAR: बिना बिल के कबाड़ ले जाने पर लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना

Last Updated : Mar 5, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.