ETV Bharat / city

shabby building in Sanjauli: संजौली में चार मंजिला भवन गिरने की कगार पर, मौके पर पहुंचीं मेयर

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 6:17 PM IST

शिमला में दर्जनों भवन जर्जर (shabby building in Sanjauli ) हो चुके हैं. संजौली में चौक पर जर्जर मकान के कारण लोग खौफ में हैं. शुक्रवार को महापौर, स्थानीय पार्षद ओर अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा (Mayor inspected shabby building ) लिया. साथ ही अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब की.

shabby building in Sanjauli
संजौली में जर्जर भवन.

शिमला: राजधानी शिमला में दर्जनों भवन जर्जर (shabby building in Sanjauli ) हो चुके हैं और उन्हें नगर निगम द्वारा असुरक्षित घोषित भी किया जा चुका है. ये भवन गिरने की कगार पर हैं, बावजूद इसके लोग इन भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं. संजौली में चौक पर भी एक असुरक्षित भवन गिरने की कगार पर है. इस चार मंजिला भवन से पत्थर गिर कर साथ लगते भवनों पर बुधवार रात 11 बजे गिरने लगे. लोग जान को बचाने के लिए घरों से बाहर आ गए.

लोगों ने नगर निगम को शिकायत दी जिसके बाद शुक्रवार को महापौर, स्थानीय पार्षद और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा (Mayor inspected shabby building ) लिया. साथ ही अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब की. भवन की हालत काफी खस्ता हो गई है. नीचे की दो मंजिलें टूट चुकी हैं और जगह-जगह से पत्थर गिरने लगे हैं, जोकि साथ नीचे के भवनों पर गिर रहे हैं. जिससे लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. हालांकि निगम द्वारा काफी पहले इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है, लेकिन इस जर्जर भवन के ऊपरी मंजिल में दुकानें चल रही हैं. वहीं, अब नगर निगम इस भवन को खाली करवाने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

shabby building in Sanjauli
संजौली में जर्जर भवन.

साथ लगते भवनों में रहे लोगों का कहना है कि इस भवन की दीवारों में लगे पत्थर गिर रहे हैं और पूरी गली मलबे से भर गई है. घरों के ऊपर भी पत्थर गिर रहे हैं. इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद इसे खाली नहीं किया जा रहा है. उनकी मांग है कि उनको खाली कर दिया जाए ताकि इसके साथ में रह रहे लोगों को भी दिन रात किसी दुर्घटना का डर न लगा रहे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

वहीं, शुक्रवार को नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति (Mayor on shabby building in shimla) का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भवन से पत्थर निचे आ रहे हैं, जिससे साथ लगते भवनों को खतरा है. अधिकारियों से इसको लेकर रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने कहा कि यदि ये भवन गिरने की कगार पर होगा तो इसे खाली करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: राजधानी शिमला में दर्जनों भवन जर्जर (shabby building in Sanjauli ) हो चुके हैं और उन्हें नगर निगम द्वारा असुरक्षित घोषित भी किया जा चुका है. ये भवन गिरने की कगार पर हैं, बावजूद इसके लोग इन भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं. संजौली में चौक पर भी एक असुरक्षित भवन गिरने की कगार पर है. इस चार मंजिला भवन से पत्थर गिर कर साथ लगते भवनों पर बुधवार रात 11 बजे गिरने लगे. लोग जान को बचाने के लिए घरों से बाहर आ गए.

लोगों ने नगर निगम को शिकायत दी जिसके बाद शुक्रवार को महापौर, स्थानीय पार्षद और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा (Mayor inspected shabby building ) लिया. साथ ही अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब की. भवन की हालत काफी खस्ता हो गई है. नीचे की दो मंजिलें टूट चुकी हैं और जगह-जगह से पत्थर गिरने लगे हैं, जोकि साथ नीचे के भवनों पर गिर रहे हैं. जिससे लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. हालांकि निगम द्वारा काफी पहले इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है, लेकिन इस जर्जर भवन के ऊपरी मंजिल में दुकानें चल रही हैं. वहीं, अब नगर निगम इस भवन को खाली करवाने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

shabby building in Sanjauli
संजौली में जर्जर भवन.

साथ लगते भवनों में रहे लोगों का कहना है कि इस भवन की दीवारों में लगे पत्थर गिर रहे हैं और पूरी गली मलबे से भर गई है. घरों के ऊपर भी पत्थर गिर रहे हैं. इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद इसे खाली नहीं किया जा रहा है. उनकी मांग है कि उनको खाली कर दिया जाए ताकि इसके साथ में रह रहे लोगों को भी दिन रात किसी दुर्घटना का डर न लगा रहे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

वहीं, शुक्रवार को नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति (Mayor on shabby building in shimla) का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भवन से पत्थर निचे आ रहे हैं, जिससे साथ लगते भवनों को खतरा है. अधिकारियों से इसको लेकर रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने कहा कि यदि ये भवन गिरने की कगार पर होगा तो इसे खाली करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Jan 7, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.