ETV Bharat / city

टूटीकंडी के जंगल में लगी आग, बड़ा हादसा टला - शिमला के टूटीकंडी के जंगल

गर्मियों में हिमाचल में हर साल हजारों हेक्टेयर जंगल आग (himachal forest fire case) लगने से सुलगते हैं और करोड़ों की वन संपदा राख हो जाती हैं. ताजा मामले में रविवार को शिमला के टूटीकंडी के जंगल में अचानक आग भड़क (fire breaks out in Tutikandi forest ) उठी. पानी की कमी के कारण टूटीकंडी जंगल में लगी आग पर काबू पान में अग्निशमन विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

fire breaks out in Tutikandi forest
टूटीकंडी के जंगल में लगी आग
author img

By

Published : May 1, 2022, 3:50 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने (Fire case In shimla) आ रहे हैं. आगजनी से प्रतदिन जहां वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, लोगों के घरों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में रविवार को दोपहर टूटीकंडी के जंगल में अचानक आग भड़क (fire breaks out in Tutikandi forest ) उठी. ये आग जंगल के घासनी में लगी थी और तेज हवा होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी.

आग धीरे-धीरे पास के बाल आश्रम तक पहुंचने लगी, जिसके बाद लोगों ने धुआं उठता हुआ देख फौरन इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही की समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नजदीक में बाल आश्रम होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था.

fire breaks out in Tutikandi forest
टूटीकंडी के जंगल में लगी आग

गौर रहे कि शिमला शहर में ही बीते 1 सप्ताह के दौरान जंगल कर घरों में आगजनी के 7 से 8 मामले सामने आए हैं. पुलिस व अग्निशमन विभाग आग बुझाने के लिए प्रयास कर रही है और समय रहते आग पर काबू पा रही है. रविवार को टूटीकंडी जंगल में लगी आग से अग्निशमन विभाग को भी पानी की कमी से काफी परेशानी का सामना (fire in tutikandi forest shimla) करना पड़ा. दमकल गाड़ियों को पानी के लिए शहर में इधर-उधर दौड़ना पड़ा.

fire breaks out in Tutikandi forest
टूटीकंडी के जंगल में लगी आग

ये भी पढ़ें: आग में जल रहे हिमाचल के जंगल, आखिर जिम्मेदार कौन?

शिमला: राजधानी शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने (Fire case In shimla) आ रहे हैं. आगजनी से प्रतदिन जहां वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, लोगों के घरों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में रविवार को दोपहर टूटीकंडी के जंगल में अचानक आग भड़क (fire breaks out in Tutikandi forest ) उठी. ये आग जंगल के घासनी में लगी थी और तेज हवा होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी.

आग धीरे-धीरे पास के बाल आश्रम तक पहुंचने लगी, जिसके बाद लोगों ने धुआं उठता हुआ देख फौरन इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही की समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नजदीक में बाल आश्रम होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था.

fire breaks out in Tutikandi forest
टूटीकंडी के जंगल में लगी आग

गौर रहे कि शिमला शहर में ही बीते 1 सप्ताह के दौरान जंगल कर घरों में आगजनी के 7 से 8 मामले सामने आए हैं. पुलिस व अग्निशमन विभाग आग बुझाने के लिए प्रयास कर रही है और समय रहते आग पर काबू पा रही है. रविवार को टूटीकंडी जंगल में लगी आग से अग्निशमन विभाग को भी पानी की कमी से काफी परेशानी का सामना (fire in tutikandi forest shimla) करना पड़ा. दमकल गाड़ियों को पानी के लिए शहर में इधर-उधर दौड़ना पड़ा.

fire breaks out in Tutikandi forest
टूटीकंडी के जंगल में लगी आग

ये भी पढ़ें: आग में जल रहे हिमाचल के जंगल, आखिर जिम्मेदार कौन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.