शिमला: राजधानी शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने (Fire case In shimla) आ रहे हैं. आगजनी से प्रतदिन जहां वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, लोगों के घरों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में रविवार को दोपहर टूटीकंडी के जंगल में अचानक आग भड़क (fire breaks out in Tutikandi forest ) उठी. ये आग जंगल के घासनी में लगी थी और तेज हवा होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी.
आग धीरे-धीरे पास के बाल आश्रम तक पहुंचने लगी, जिसके बाद लोगों ने धुआं उठता हुआ देख फौरन इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही की समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नजदीक में बाल आश्रम होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था.
गौर रहे कि शिमला शहर में ही बीते 1 सप्ताह के दौरान जंगल कर घरों में आगजनी के 7 से 8 मामले सामने आए हैं. पुलिस व अग्निशमन विभाग आग बुझाने के लिए प्रयास कर रही है और समय रहते आग पर काबू पा रही है. रविवार को टूटीकंडी जंगल में लगी आग से अग्निशमन विभाग को भी पानी की कमी से काफी परेशानी का सामना (fire in tutikandi forest shimla) करना पड़ा. दमकल गाड़ियों को पानी के लिए शहर में इधर-उधर दौड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें: आग में जल रहे हिमाचल के जंगल, आखिर जिम्मेदार कौन?