शिमला: बड़ी मुश्किल से स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल हुई पहाड़ों की रानी शिमला को स्मार्ट सिटी के तहत मिलने वाले अनेक लाभों से वंचित रहना पड़ सकता है. एनजीटी के शिमला कोर एरिया और ग्रीन एरिया पर भवन निर्माण को लेकर जारी आदेशों के बाद शिमला में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाए हैं.
देश भर में आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स मंत्री ने योजनाओं को लेकर समीक्षा और चर्चा की. शिमला में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए प्रपोजल 2109.69 करोड़ का है. जिसमें 74 प्रोजेक्ट्स पर काम होना है. इसमें से 1956.07 करोड़ रुपए 775 क्षेत्र के विकास पर खर्च किया जाएगा. अभी तक केंद्र ने इसके लिए 196 करोड़ जारी कर दिया है जबकि प्रदेश सरकार 26.89 करोड़ दे चुकी है. इसमें 50 पद भी सृजित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लग्जरी रिजॉर्ट निर्माण के लिए हजार करोड़ का MOU साइन, सीएम जयराम ने UAE महासचिव से की मुलाकात
शिमला स्मार्ट सिटी के लिए 2905.97 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं. जिसमें से 292 एकड़ भूमि के विकास के लिए 2531.59 करोड़ रखा गया है. कुल 8733 एकड़ क्षेत्र का विकास किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र 58 करोड़ जारी कर चुकी है जबकि प्रदेश सरकार ने 42 करोड़ जारी किए हैं. धर्मशाला की ही तर्ज पर शिमला में भी 50 पद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए सृजित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दुबई में हिमाचलियों को किया संबोधित, प्रदेश के विकास के लिए मांगा सहयोग
अमृत योजना कुल्लू व शिमला में चल रही है. प्रबोध सक्सेना ने कहा कि शिमला में पानी की समस्या इस बार नहीं हुई है जिसका मुख्य कारण अमृत से आया पैसा है. अमृत मिशन के तहत शिमला की पाइप लाइन्स को दुरुस्त किया गया जिससे लीकेज कम हुई. कुल्लू में भी मिशन के तहत पिछले 6 माह में काफी काम हुआ है. अमृत मिशन का काम मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7914 मकान बनने है जिनमें से 1114 मकान बना लिए गए है.
ये भी पढ़ें: बसों की कमी पर गुस्साए कुल्लू के स्कूली स्टूडेंट्स, DC ऑफिस के बाहर की जमकर नारेबाजी
स्मार्ट सिटी को लेकर प्रबोध सक्सेना ने माना कि जल्द फैसले न लिए जाने के कारण प्रोजेक्ट में काम प्रगति नहीं पकड़ पा रहा है. शिमला में एनजीटी के आदेश इसमें सबसे बड़ा रोड़ा है. 19 प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. धर्मशाला स्मार्ट सिटी में हुए काम पर उठे सवाल और धर्मशाला मेयर के लेटर को लेकर कहा कि लेटर मिला है उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.