शिमलाः प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका बाड्रा पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर रोष जताते हुए व्यक्ति को तुरन्त पुलिस हिरासत में लेने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अभद्र और महिला विरोधी टिप्पणी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. ऐसी टिप्पणी देश-प्रदेश में महिलाओं का अपमान के साथ साथ समस्त नारी जगत के खिलाफ अपराध है, इसलिए ऐसे किसी भी व्यक्ति को समाज में खुला रखना महिलाओं के प्रति घातक है.
जैनब चंदेल ने कहा कि किसी भी नारी के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग करना व्यक्ति की घटिया सोच और आपराधिक मानसकिता को साफ दर्शाता है. जैनव चंदैल ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ठियोग व शिमला पुलिस थाने में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. उस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- PTA पर विक्रमादित्य सिंह ने सराहा SC का फैसला, वीरभद्र सरकार को दिया क्रेडिट