शिमला: पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस ओर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है आम लोगो को घर चलाना मुश्किल हो गया है. वहीं, लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और सरकार पर लोगों को लूटने के आरोप लगाए हैं. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि 2014 में रसोई गैस की कीमतें साढ़े चार सौ रुपए भाजपा को महंगा लगता था, लेकिन आज 1 हजार से ज्यादा कीमत पहुंच गई है और भाजपा को ये भी सस्ता लग रहा है. पेट्रोल डीजल की कीमतों (petrol diesel price in himachal) के साथ साथ खाद्य तेल की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है. महिलाओं का रसोई चलाना मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में महंगाई आसमान (inflation in himachal) छू रही है. खाने-पीने की चीजों के अलावा कपड़े जूते रोजमर्रा की हर चीज महंगी हो रही हैं. सब्जियों के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं. हिमाचल में बेरोजगारी का आंकड़ा (unemployment in himachal) बढ़ रहा है. भूखमरी में देश बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे चला गया है. केंद्र व प्रदेश सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. आम आदमी का घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन यह सरकार महंगाई को कम करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है.
महंगाई के बोझ तले आम आदमी पीस रहा है. चुनाव के समय भाजपा सरकार महंगाई कम (Mahila Congress held press on bjp government) कर देती है और चुनाव जीतते ही महंगाई बढ़ाकर आम लोगों को जीत का तोहफा देती है, लेकिन इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बसों में 50 फीसदी किराए में छूट देने की घोषणा की है, लेकिन प्रदेश में खटारा बसें सड़कों पर चल रही है जो आए दिन खराब हो रही हैं. सरकार पहले बसों को दुरुस्त करे और ऐसे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ न करें.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में महंगाई की मार! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, नींबू 260 रुपये किलो