किन्नौरः बर्फबारी से किन्नौर की सड़कों पर बर्फ शीशे की तरह जम गई है और जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से कल्पा की ओर वाहनों की आवजाही महीनों से थमी हुई है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने अपनी जेसीबी मशीनों से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
बर्फ हटाने के काम में लगी विभाग की सभी मशीनें फैल हो गई हैं. मशीनों के ब्लेड ठंड से टूट गए हैं. ऐसे में विभाग ने अब अपने मजदूरों को सड़कों से बर्फ हटाने और मिट्टी फैंकने का काम सौप दिया है.
बता दें कि जिला के रिकांगपिओ से कल्पा के मध्य 6 पंचायतों में बर्फबारी के बाद अबतक परिवहन निगम की बसों समेत छोटे वाहनों के पहिये थम गए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.
इसको मद्देनजर रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने अपने सड़कों पर मजदूरों को बर्फ हटाने का काम दिया है और सड़कों पर काली मिट्टी बिछाई जा रही है. जिला में सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के अलावा कई व्यक्तियों के फिसलने के मामले भी सामने आए हैं. इसके चलते कई लोगों को गम्भीर चोटें भी आई हैं. रोजाना क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में कोई न कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार के लिए पहुच रहा है. वहीं, जिला में अबतक 110 सड़कों में से 45 सड़के अवरुद्ध हैं. जिन्हें बहाल करने में विभाग जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- इस दिन कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम जयराम, 17 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा