ETV Bharat / city

किन्नौर में अभी भी 45 सड़कें बंद, मार्ग बहाली जुटा विभाग - किन्नौर की सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी

किन्नौर में सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की सभी मशीनें असफल हो गई हैं. ऐसे में विभाग अब मजदूरों को सड़कों से बर्फ हटाने और मिट्टी फैंकने का काम सौपा गया है. जिला किन्नौर में कई सड़क मार्ग बर्फबारी की वजह से अवरुद्ध हैं. विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है.

labourers removing snow from roads
labourers removing snow from roads
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 2:57 PM IST

किन्नौरः बर्फबारी से किन्नौर की सड़कों पर बर्फ शीशे की तरह जम गई है और जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से कल्पा की ओर वाहनों की आवजाही महीनों से थमी हुई है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने अपनी जेसीबी मशीनों से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

बर्फ हटाने के काम में लगी विभाग की सभी मशीनें फैल हो गई हैं. मशीनों के ब्लेड ठंड से टूट गए हैं. ऐसे में विभाग ने अब अपने मजदूरों को सड़कों से बर्फ हटाने और मिट्टी फैंकने का काम सौप दिया है.

वीडियो.

बता दें कि जिला के रिकांगपिओ से कल्पा के मध्य 6 पंचायतों में बर्फबारी के बाद अबतक परिवहन निगम की बसों समेत छोटे वाहनों के पहिये थम गए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.

इसको मद्देनजर रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने अपने सड़कों पर मजदूरों को बर्फ हटाने का काम दिया है और सड़कों पर काली मिट्टी बिछाई जा रही है. जिला में सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के अलावा कई व्यक्तियों के फिसलने के मामले भी सामने आए हैं. इसके चलते कई लोगों को गम्भीर चोटें भी आई हैं. रोजाना क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में कोई न कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार के लिए पहुच रहा है. वहीं, जिला में अबतक 110 सड़कों में से 45 सड़के अवरुद्ध हैं. जिन्हें बहाल करने में विभाग जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- इस दिन कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम जयराम, 17 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

किन्नौरः बर्फबारी से किन्नौर की सड़कों पर बर्फ शीशे की तरह जम गई है और जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से कल्पा की ओर वाहनों की आवजाही महीनों से थमी हुई है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने अपनी जेसीबी मशीनों से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

बर्फ हटाने के काम में लगी विभाग की सभी मशीनें फैल हो गई हैं. मशीनों के ब्लेड ठंड से टूट गए हैं. ऐसे में विभाग ने अब अपने मजदूरों को सड़कों से बर्फ हटाने और मिट्टी फैंकने का काम सौप दिया है.

वीडियो.

बता दें कि जिला के रिकांगपिओ से कल्पा के मध्य 6 पंचायतों में बर्फबारी के बाद अबतक परिवहन निगम की बसों समेत छोटे वाहनों के पहिये थम गए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.

इसको मद्देनजर रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने अपने सड़कों पर मजदूरों को बर्फ हटाने का काम दिया है और सड़कों पर काली मिट्टी बिछाई जा रही है. जिला में सड़कों पर जमी बर्फ में वाहनों के अलावा कई व्यक्तियों के फिसलने के मामले भी सामने आए हैं. इसके चलते कई लोगों को गम्भीर चोटें भी आई हैं. रोजाना क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में कोई न कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार के लिए पहुच रहा है. वहीं, जिला में अबतक 110 सड़कों में से 45 सड़के अवरुद्ध हैं. जिन्हें बहाल करने में विभाग जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- इस दिन कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे सीएम जयराम, 17 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर की सड़कों पर बर्फ़ हटाने में मशीने फैल,पीडब्ल्यूडी ने उतारी सड़को पर मजदूर,मशीन फैल,इंसान पास।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले डेड महीने से बर्फभारी से किंन्नौर के सड़को पर बर्फ़ शीशे की तरह झम गयी है और जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से कल्पा की ओर वाहनो की आवजाही महीनों से थम गई है ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी जेसीबी मशीनों से सड़को से बर्फ़ हटाने का काम किया लेक़िन सभी मशीने सड़को पर झमी बर्फ़ के सामने फैल हो गयी मशीनों के ब्लेड ठंड से टूटने लगे तो विभाग ने अब अपने मजदूरों को सड़कों पर बर्फ़ हटाने व मिट्टी फैकने का काम सौप दिया है।




Body:बता दे कि जिला के रिकांगपिओ से कल्पा के मध्य छह पंचायतों में बर्फभारी के बाद अबतक परिवहन निगम की बसों समेत छोटे वाहनो के पहिये थम गई है क्यों कि सड़कों पर झमी बर्फ़ में वाहनो के टायर फिसल रहे है जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है इसको मद्देनजर रखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग कल्पा डिवीजन ने अपने सड़को पर मजदूरों को बर्फ़ हटाने का काम दिया है और सड़कों पर काली मिट्टी बिछाई जा रही है जिससे वाहनो के टायर नही फिसलते ऐसे में आज रिकांगपिओ समेत कल्पा की सड़कों पर मजदूर मिट्टी व बर्फ़ हटा रहे है जिससे शाम तक सड़क बहाली की उम्मीद है।




Conclusion:जिला में सड़कों पर झमी बर्फ़ में वाहनो के अलावा कई व्यक्तियों के फिसलने के मामले भी सामने आए है जिसकारण कई लोगो को गम्भीर चोटें भी आए है और रोज़ाना क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में कोई न कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार के लिए पहुच रहा है वही जिला में अबतक पीडब्ल्यूडी विभाग के 110 सड़को में से 45 सड़के अवरुद्ध है जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्र सड़क सम्पर्क मार्ग खुलने का इंतज़ार कर रहे है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.