नई दिल्ली/शिमला: पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. इसके लिए अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा देने होंगे. एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये हो गया है. इससे पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
बता दें कि 2021 की 4 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी के प्रति सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाया गया था. उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर और 25 फरवरी और 1 मार्च को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि अप्रैल की शुरुआत में 10 रुपये की कटौती का गई थी.
गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसी क्रम में 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: तेल की कीमतों में आई गिरावट , जानिए हिमाचल में क्या है रेट