ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र: पल-पल का अपडेट LIVE - himachal budget session 2022

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 4:29 PM IST

16:16 March 11

सदन में अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा.

सदन में अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा जारी. पुलिस और संबंध संगठन पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री चर्चा कर रहे हैं.

12:06 March 11

  • प्रश्नकाल खत्म

12:06 March 11

  • भरमौर विधानसभा क्षेत्र के 37 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 17 प्रधानाचार्य और 117 प्रवक्ताओं के पद खाली हैं. इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने विधायक जियालाल द्वारा पूछे प्रश्न के जवाब में दी.

11:37 March 11

  • रीता धीमान के प्रश्न के जवाब में महेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल फल राज्य के रूप में विकसित होना चाहिए था, लेकिन सेब के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि निचले हिमाचल के लिए साढ़े 4 हजार हेक्टेयर एरिया में फलदार पौधे लगाने का काम शुरू होगा. महेंद्र सिंह ने कहा शिवा प्रोजेक्ट के आने से हिमाचल फल राज्य के रूप में विकसित होगा.

11:37 March 11

  • जल्द शुरू होगा पराला का एप्पल जूस कंसन्ट्रेट प्लांट, इस सीजन के शुरू होने पर बागवानों को मिलेगी सुविधा. यह जवाब बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने रोहित ठाकुर के प्रश्न के जवाब दिया.

11:29 March 11

सरकाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 स्कूलों के पास अपने भवन नहीं हैं. यह बात विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सामने आई है. इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैहरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक हटली में भी दो से तीन कमरे होने के कारण बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह जवाब शिक्षा मंत्री ने विधायक इंद्र सिंह के प्रश्न के जवाब में दिया.

11:29 March 11

विधायक अर्जुन सिंह ने नगरोटा सूरियां की उप तहसील कोटला में मिनी सचिवालय के भवन निर्माण पर प्रश्न पूछा. इसके उत्तर में मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

11:05 March 11

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल आरम्भ.

10:46 March 11

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 12वां दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

16:16 March 11

सदन में अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा.

सदन में अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा जारी. पुलिस और संबंध संगठन पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री चर्चा कर रहे हैं.

12:06 March 11

  • प्रश्नकाल खत्म

12:06 March 11

  • भरमौर विधानसभा क्षेत्र के 37 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 17 प्रधानाचार्य और 117 प्रवक्ताओं के पद खाली हैं. इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने विधायक जियालाल द्वारा पूछे प्रश्न के जवाब में दी.

11:37 March 11

  • रीता धीमान के प्रश्न के जवाब में महेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल फल राज्य के रूप में विकसित होना चाहिए था, लेकिन सेब के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि निचले हिमाचल के लिए साढ़े 4 हजार हेक्टेयर एरिया में फलदार पौधे लगाने का काम शुरू होगा. महेंद्र सिंह ने कहा शिवा प्रोजेक्ट के आने से हिमाचल फल राज्य के रूप में विकसित होगा.

11:37 March 11

  • जल्द शुरू होगा पराला का एप्पल जूस कंसन्ट्रेट प्लांट, इस सीजन के शुरू होने पर बागवानों को मिलेगी सुविधा. यह जवाब बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने रोहित ठाकुर के प्रश्न के जवाब दिया.

11:29 March 11

सरकाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 स्कूलों के पास अपने भवन नहीं हैं. यह बात विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सामने आई है. इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैहरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक हटली में भी दो से तीन कमरे होने के कारण बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह जवाब शिक्षा मंत्री ने विधायक इंद्र सिंह के प्रश्न के जवाब में दिया.

11:29 March 11

विधायक अर्जुन सिंह ने नगरोटा सूरियां की उप तहसील कोटला में मिनी सचिवालय के भवन निर्माण पर प्रश्न पूछा. इसके उत्तर में मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

11:05 March 11

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल आरम्भ.

10:46 March 11

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 12वां दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 4:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.