सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है.
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र: सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित - himachal budget session 2022
18:28 March 10
14:51 March 10
विधायक रमेश चंद धवाला सदन में रख रहे हैं विचार.
विधायक रमेश चंद धवाला ने प्लास्टिक से बढ़ते प्रदूषण व उसके खाने से पशुओं की हो रही अकाल मृत्यु तथा बेसहारा पशुओं के लिए बनाए गए गौ-सदनों के रख रखाव के लिए नीति बनाने पर यह सदन विचार करने के लिए प्रस्ताव रखा. विधायक रमेश चंद धवाला इसपर अपने विचार रख रहे हैं.
13:37 March 10
सदन की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट तक स्थगित
प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित.
12:39 March 10
फसलों को होने वाले नुकसान पर मिलने वाली राहत राशि पर चर्चा
प्राकृतिक आपदा से कृषि को नुकसान पर मिलने वाली राहत राशि में बढ़ोतरी को लेकर सदन में चर्चा जारी.
12:12 March 10
नमहोल स्कूल में पवेलियन निर्माण पर रामलाल ठाकुर का सवाल
रामलाल ठाकुर ने प्रश्न पूछा कि नमहोल स्कूल में पवेलियन के लिए कितनी राशि जारी की है इसपर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पवेलियन के निर्माण के लिए 141.95 लाख रुपये का प्राक्कलन प्राप्त हुआ था. इसके लिए 40.10 लाख की राशि जारी कर दी है. और 101.85 लाख रुपये बजट उपलब्धता अनुसार जारी किया जाना है.
11:59 March 10
प्रदेश में NH की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से किया सवाल
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 69 सड़कों में से 9 सड़कों को नेशनल हाइवे के रूप में पहले गंभीरता से पहले काम करने की प्रक्रिया शुरू की है.
11:42 March 10
कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से लाभ पर MLA पवन काजल का सरकार से सवाल
विधायक पवन काजल ने पूछा कि सरकार विभिन्न विभागों में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से लाभ पर प्रश्न पूछा. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन विभागों में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ दिए जाने बारे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है
11:35 March 10
MLA शौरी ने की बंजार में पुलिस ट्रैफिक विंग स्थापित करने मांग
विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार में पुलिस ट्रैफिक विंग स्थापित करने की मांग उठाई. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सड़क का विधायक ने जिक्र किया है. वह सड़क काफी तंग हैं और लंबा जाम लगता है. सीएम ने कहा कि वहां बाईपास का निर्माण किया जा रहा है और ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए अतिरिक्त आंतरिक व्यवस्था की जाएगी.
11:31 March 10
हाटी को जनजातीय घोषित करने के मुद्दे पर सदन में चर्चा
हाटी को जनजातीय घोषित करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के एक अध्य्यन को केंद्र सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा यह मामला 19 जुलाई 2018 को भी केंद्र सरकार से उठाया गया रहा. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो रिपोर्ट पहली बार 2018 में भेजी थी उसमें कुछ कमियां रह गई थी उसके बाद यह रिपोर्ट फिर से प्रदेश सरकार ने भेजी है. 20 मार्च 2019 को फिर से केंद्र सरकार ने अनुरोध किया था. 2 मार्च 2021 को फिर से पत्र लिखा है और केंद्र से अनुरोध किया गया.
इसपर विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रति सभा पटल पर रखने की मांग की. मंत्री रामलाल मारकंडे ने कहा कि हमने 14 बार पत्र लिखा है. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वहां केवल 0.02 प्रतिशत गुज्जर जाति के लोग रहते हैं और वहां सभी जातियों के लोग रहते हैं इसके अलावा किसी भी पैमाने पर यह ट्राइबल नहीं आ है.
इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के लोगों को ट्राइबल का दर्जा मिला है लेकिन उसी परिवार के हिमाचल में रह रहे हैं उनको ट्राइबल का दर्जा नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पहले गंभीर प्रयास हुए होते तो ट्राइबल घोषित हो गया होता.
08:43 March 10
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन
शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 11वां दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.
18:28 March 10
सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है.
14:51 March 10
विधायक रमेश चंद धवाला सदन में रख रहे हैं विचार.
विधायक रमेश चंद धवाला ने प्लास्टिक से बढ़ते प्रदूषण व उसके खाने से पशुओं की हो रही अकाल मृत्यु तथा बेसहारा पशुओं के लिए बनाए गए गौ-सदनों के रख रखाव के लिए नीति बनाने पर यह सदन विचार करने के लिए प्रस्ताव रखा. विधायक रमेश चंद धवाला इसपर अपने विचार रख रहे हैं.
13:37 March 10
सदन की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट तक स्थगित
प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित.
12:39 March 10
फसलों को होने वाले नुकसान पर मिलने वाली राहत राशि पर चर्चा
प्राकृतिक आपदा से कृषि को नुकसान पर मिलने वाली राहत राशि में बढ़ोतरी को लेकर सदन में चर्चा जारी.
12:12 March 10
नमहोल स्कूल में पवेलियन निर्माण पर रामलाल ठाकुर का सवाल
रामलाल ठाकुर ने प्रश्न पूछा कि नमहोल स्कूल में पवेलियन के लिए कितनी राशि जारी की है इसपर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पवेलियन के निर्माण के लिए 141.95 लाख रुपये का प्राक्कलन प्राप्त हुआ था. इसके लिए 40.10 लाख की राशि जारी कर दी है. और 101.85 लाख रुपये बजट उपलब्धता अनुसार जारी किया जाना है.
11:59 March 10
प्रदेश में NH की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से किया सवाल
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 69 सड़कों में से 9 सड़कों को नेशनल हाइवे के रूप में पहले गंभीरता से पहले काम करने की प्रक्रिया शुरू की है.
11:42 March 10
कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से लाभ पर MLA पवन काजल का सरकार से सवाल
विधायक पवन काजल ने पूछा कि सरकार विभिन्न विभागों में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से लाभ पर प्रश्न पूछा. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन विभागों में अनुबंध से नियमित हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ दिए जाने बारे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है
11:35 March 10
MLA शौरी ने की बंजार में पुलिस ट्रैफिक विंग स्थापित करने मांग
विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार में पुलिस ट्रैफिक विंग स्थापित करने की मांग उठाई. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सड़क का विधायक ने जिक्र किया है. वह सड़क काफी तंग हैं और लंबा जाम लगता है. सीएम ने कहा कि वहां बाईपास का निर्माण किया जा रहा है और ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए अतिरिक्त आंतरिक व्यवस्था की जाएगी.
11:31 March 10
हाटी को जनजातीय घोषित करने के मुद्दे पर सदन में चर्चा
हाटी को जनजातीय घोषित करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के एक अध्य्यन को केंद्र सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा यह मामला 19 जुलाई 2018 को भी केंद्र सरकार से उठाया गया रहा. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो रिपोर्ट पहली बार 2018 में भेजी थी उसमें कुछ कमियां रह गई थी उसके बाद यह रिपोर्ट फिर से प्रदेश सरकार ने भेजी है. 20 मार्च 2019 को फिर से केंद्र सरकार ने अनुरोध किया था. 2 मार्च 2021 को फिर से पत्र लिखा है और केंद्र से अनुरोध किया गया.
इसपर विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रति सभा पटल पर रखने की मांग की. मंत्री रामलाल मारकंडे ने कहा कि हमने 14 बार पत्र लिखा है. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वहां केवल 0.02 प्रतिशत गुज्जर जाति के लोग रहते हैं और वहां सभी जातियों के लोग रहते हैं इसके अलावा किसी भी पैमाने पर यह ट्राइबल नहीं आ है.
इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के लोगों को ट्राइबल का दर्जा मिला है लेकिन उसी परिवार के हिमाचल में रह रहे हैं उनको ट्राइबल का दर्जा नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पहले गंभीर प्रयास हुए होते तो ट्राइबल घोषित हो गया होता.
08:43 March 10
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन
शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of himachal assembly) का आज 11वां दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं.