ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति पुलिस ने शिंकुला दर्रे में फंसे 4 लोगों को किया रेस्क्यू - himachal today news

लाहौल स्पीति पुलिस (Lahaul Spiti Police) की टीम ने शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. जिसके बाद चारों व्यक्तियों को जस्पा में बीआरओ के कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. बता दें कि शिंकुला दर्रे में इन लोगों की गाड़ी बर्फ में स्किड हो गई और एक गड्ढे में फंस गई. जिसके बाद सभी पैदल ही लगभग 12 किलोमीटर नीचे दारचा की तरफ आए और एक शेड में रुक गए.

Shinkula Pass
Lahaul Spiti
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:44 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के केलांग-लेह सड़क पर अब सफर करना जोखिम भरा हो गया है. बढ़ती ठंड के कारण सड़क पर पानी जम रहा है, जिसके चलते वाहनों के स्किड होने का भी खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस की टीम ने शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्ति शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंस गए थे. जिसके बाद बिना समय गवाएं केलांग थाना के नाम से एक बचाव दल (rescue team) का गठन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी अर्जुन, मुख्य आरक्षी संजीव, आरक्षी अमित, गोविंदर, चालक डिंपल इन चारों व्यक्तियों की तलाश में शिंकुला की ओर रवाना हुए.

दर्रे के आसपास खोज करने के बाद चारों व्यक्तियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला. चारों लोगों के नाम सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र कुमार है. ये सभी एक शेड में आश्रय लिए हुए थे. पुलिस ने जब चारों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह बीते दिन बीआरओ की टनल टेस्टिंग व अन्य सामान को लाने के लिए शिंकुला की तरफ गए थे.

शाम के समय शिंकुला दर्रे में इनकी गाड़ी बर्फ में स्किड हो गई और एक गड्ढे में फंस गई. हालांकि चारों ने गड्ढे में फंसी गाड़ी को निकालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. ऐसे में सभी पैदल ही लगभग 12 किलोमीटर नीचे दारचा की तरफ आए और रात का समय होने के कारण यह चादर के बने एक शेड में रुक गए.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि चारों व्यक्तियों को पुलिस टीम व बीआरओ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू करके जस्पा में बीआरओ के कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि वह मनाली-लेह सड़क मार्ग (Manali-Leh Road) पर सफर न करें क्योंकि बर्फ जमने के कारण सड़क पर हादसों की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :200 मीटर तक स्कूटी को घसीटता ले गया जीप चालक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के केलांग-लेह सड़क पर अब सफर करना जोखिम भरा हो गया है. बढ़ती ठंड के कारण सड़क पर पानी जम रहा है, जिसके चलते वाहनों के स्किड होने का भी खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस की टीम ने शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्ति शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंस गए थे. जिसके बाद बिना समय गवाएं केलांग थाना के नाम से एक बचाव दल (rescue team) का गठन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी अर्जुन, मुख्य आरक्षी संजीव, आरक्षी अमित, गोविंदर, चालक डिंपल इन चारों व्यक्तियों की तलाश में शिंकुला की ओर रवाना हुए.

दर्रे के आसपास खोज करने के बाद चारों व्यक्तियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला. चारों लोगों के नाम सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र कुमार है. ये सभी एक शेड में आश्रय लिए हुए थे. पुलिस ने जब चारों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह बीते दिन बीआरओ की टनल टेस्टिंग व अन्य सामान को लाने के लिए शिंकुला की तरफ गए थे.

शाम के समय शिंकुला दर्रे में इनकी गाड़ी बर्फ में स्किड हो गई और एक गड्ढे में फंस गई. हालांकि चारों ने गड्ढे में फंसी गाड़ी को निकालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. ऐसे में सभी पैदल ही लगभग 12 किलोमीटर नीचे दारचा की तरफ आए और रात का समय होने के कारण यह चादर के बने एक शेड में रुक गए.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि चारों व्यक्तियों को पुलिस टीम व बीआरओ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू करके जस्पा में बीआरओ के कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि वह मनाली-लेह सड़क मार्ग (Manali-Leh Road) पर सफर न करें क्योंकि बर्फ जमने के कारण सड़क पर हादसों की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :200 मीटर तक स्कूटी को घसीटता ले गया जीप चालक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.