ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में सब्जियों का संकट, लोगों की बढ़ी परेशानी - राजधानी में सब्जियों का संकट

पूरे देश में लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर राजधानी शिमला में देखने को मिल रहा है. शिमला में ज्यादातर सब्जियां बाहरी राज्यों पंजाब और चंडीगढ़ से आती है, लेकिन लॉक डाउन के चलते गाड़ियां नहीं आ रही है.

lack of vegetables in shimla market
राजधानी में सब्जियों का संकट
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:53 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसका सबसे बड़ा असर राजधानी शिमला में देखने को मिल रहा है. जिला में ज्यादातर सब्जियां बाहरी राज्यों पंजाब और चंडीगढ़ से आती है. लेकिन लॉक डाउन के चलते गाड़ियां नहीं आ रही है. ऐसे में सब्जियों की किल्लत हो गई है.

वीरवार को कर्फ्यू में छूट के दौरान शहर में सब्जियों की दुकानों में लोगों की लंबी लाइनें लगी रहीं लेकिन लोगों को सब्जियां नहीं मिली. शहर में सभी सब्जियों की दुकानों में लोगों को आलू, टमाटर और प्याज ही मिल पाया है. वहीं, आगामी दिनों में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है.

वीडियो रिपोर्ट

आढ़तियों का कहना है कि बाहरी राज्यों में लॉकडाउन के चलते बहुत कम सब्जियां आ रही है. वीरवार को एक ही गाड़ी पहुंची और सब्जियां आधे घंटे में ही खत्म हो गई. मंडी में लोकल सब्जियां भी बहुत कम ही आ रही है. उन्होंने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

बता दें कि कर्फ्यू के दौरान रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए प्रशासन तीन घंटे की छूट दे रहा है. लोगों को राशन और अन्य चीजें तो मिल रही है, लेकिन सब्जियां नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोगों को खाली हाथ जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः सोलन में कर्फ्यू के दौरान कंपनी को काम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिमलाः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसका सबसे बड़ा असर राजधानी शिमला में देखने को मिल रहा है. जिला में ज्यादातर सब्जियां बाहरी राज्यों पंजाब और चंडीगढ़ से आती है. लेकिन लॉक डाउन के चलते गाड़ियां नहीं आ रही है. ऐसे में सब्जियों की किल्लत हो गई है.

वीरवार को कर्फ्यू में छूट के दौरान शहर में सब्जियों की दुकानों में लोगों की लंबी लाइनें लगी रहीं लेकिन लोगों को सब्जियां नहीं मिली. शहर में सभी सब्जियों की दुकानों में लोगों को आलू, टमाटर और प्याज ही मिल पाया है. वहीं, आगामी दिनों में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है.

वीडियो रिपोर्ट

आढ़तियों का कहना है कि बाहरी राज्यों में लॉकडाउन के चलते बहुत कम सब्जियां आ रही है. वीरवार को एक ही गाड़ी पहुंची और सब्जियां आधे घंटे में ही खत्म हो गई. मंडी में लोकल सब्जियां भी बहुत कम ही आ रही है. उन्होंने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

बता दें कि कर्फ्यू के दौरान रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए प्रशासन तीन घंटे की छूट दे रहा है. लोगों को राशन और अन्य चीजें तो मिल रही है, लेकिन सब्जियां नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोगों को खाली हाथ जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः सोलन में कर्फ्यू के दौरान कंपनी को काम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.