रामपुर: शिमला जिला के कुमारसैन उपमंडल में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. एनएच-5 पर पुलिस ने राशन के ट्रक से 42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस थाना कुमारसैन में ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार रविवार को एसआई कर्मचंद थाना प्रभारी कुमारसैन चील मोड़ NH-5 पर अपनी टीम के साथ कर्फ्यू ड्यूटी पर थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मत्याना से रामपुर की तरफ एक ट्रक में चिट्टा लाया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान ट्रक से चिट्टा बरामद हुआ.
ट्रक चालक की पहचान लोकेश(26साल) गांव गडियाना तहसील कसौली सोलन बताया के रूप में हुई है. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.