शिमलाः राजधानी शिमला में रविवार को ढाबे-रेस्टोरेंट खोलने और नए साल तक नाइट कर्फ्यू को हटाने को लेकर होटल एसोसिएशन की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है और सरकार से इस पर फिर विचार करने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर रोज निर्णय लेती है और उन्हें निर्णय को दोबारा से बदल देती है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार तर्कसंगत फैसले नहीं ले रही है. सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों के आने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन रविवार को पूरी तरह से बाजार बंद रखे जा रहे हैं, जिससे पर्यटक परेशान हो रहे हैं. सरकार को चाहिए कि पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए उन्हें रविवार को ढाबे-रेस्टोरेंट खोलने की छूट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन ने जो मांग उठाई है, वो सही है और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
5 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी
बता दें कि करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में बाजार पूरी तरह से बंद रखने का फरमान जारी किया है. जिसके चलते पर्यटकों को खाने-पीने के लिए कुछ नहीं मिल पा रहा है .इसके अलावा 5 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ा दिया है सरकार के इस फैसले से होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल मुखर है और रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने भी पर्यटन सीजन को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू को हटाने का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- 10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात