शिमलाः हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और नगर परिषदों के चुनावों को लेकर कांग्रेस कमेटी का गठन करेगी. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव से कहा कि वे आगामी नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों को पार्टी से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के चयन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श से एक कमेटी का गठन करें.
जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना
इससे नगर निकाय और नगर परिषदों के चुनावों में कांग्रेस को जीत के साथ मजबूती मिल सकें. कुलदीप राठौर ने कहा कि जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि नाहन नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस ने सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का पैनल बना लिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी चुनाव रोस्टर आना बाकी है पर पार्टी की एकजुटता व सर्वमान्य राय से यहां कांग्रेस की जीत पक्की है.
बूथ कमेटियों का गठन
कुलदीप राठौर ने कहा कि बूथ कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों में कम से कम पांच या सात सदस्य जिनमें आज महिला, एक युवा व एक अनुसूचित जाति से हो पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा बूथ जितना मजबूत होगा उतने ही हम मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सबको एक साथ चलना है और इस कोविड काल में जिस प्रकार पार्टी ने एकजुटता से लोगों की सेवा की है, उसे आगे भी जारी रखना है.
बैठक का संचालन कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने किया. करीब 2 घंटों से अधिक चली इस बैठक में विस्तारपूर्वक पार्टी के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम