किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिस प्रकार देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. उसको देखते हुए जिला पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है और सरकार की निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्ती भी बढ़ती जा रही है.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों और वाहन चालकों को जिला के प्रवेशद्वार चौरा में सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही अब बिना मास्क के जिला में घूमने पर भी पुलिस सख्ती बरतेगी.
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने किन्नौर प्रवेश द्वार पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है. पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों व लोगों पर निगरानी रख रही है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के किन्नौर प्रवेश करता है तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
एसआर राणा ने कहा कि जिला पुलिस के पास भी प्रवेशद्वार पर मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था है. ऐसे में जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं है वो पुलिस से किन्नौर के प्रवेशद्वार से ले सकता है. यदि गुपचुप तरीके से कोई बिना मास्क के किन्नौर प्रवेश करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एसपी किन्नौर ने जिला के प्रवेशद्वार पर पुलिस बल बढ़ा दिया है और बाहरी राज्यों या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही थर्मल स्कैनिंग के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जा रही है. एसपी किन्नौर ने कहा कि किन्नौर में प्रवेश करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: स्कूलों में होनी वाली छुट्टियों पर चलेगी 'कैंची', शेड्यूल बनाने में जुटा विभाग