किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन से बर्फबारी जारी है. ऐसे में जिले के कई सम्पर्क मार्ग देश-दुनिया से कट चुके हैं. वहीं, जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में भी दोपहर के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है.
बता दें कि रिकांगपिओ में दोपहर से पीडब्ल्यूडी की तरफ से मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ है और बाजार समेत स्थानीय क्षेत्रों में सड़कों से बर्फबारी हटाई गई है, जिसके चलते अब रिकांगपिओ के आसापास के इलाकों में वाहनों की आवजाही शुरू हो चुकी है.
वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाले परिवहन निगम की बसों की आवजाही भी फिर शुरू हो गई है. प्रशासन के निर्देशों के अनुसार बीआरओ ने नेशनल हाईवे पांच से बर्फ साफ कर मार्ग बहाल कर दिया है, जिसे अब शिमला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- बारिश और बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में हिमाचल, ऑरेंज अलर्ट जारी