ETV Bharat / city

किन्नौर के प्रवेशद्वार का काम अधर में लटका, पहाड़ों से चट्टान गिरने से बढ़ा द्वार गिरने का खतरा

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:24 AM IST

किन्नौर के पहले गांव चौरा में बन रहे प्रवेशद्वार का काम सालों से अधर में लटका हुआ है. किन्नौर द्वार के पास से पहाड़ों से चट्टान गिरने का सिलसिला भी जारी है.

kinnaur gateway construction work

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पहले गांव चौरा में बन रहे प्रवेशद्वार का काम सालों से अधूरा ही पड़ा हुआ है. करोड़ों की लागत से बन रहे इस द्वार के निर्माण आधा अधूरा होने से जिले खूबसूरती भी फीकी पड़ रही है. वहीं, किन्नौर द्वार के पास से पहाड़ों से चट्टान गिरने से पूरा प्रवेश द्वार टूटकर बिखरना शुरू हो गया है.

प्रवेशद्वार के चारों पिलर टूटे हुए हैं, जिससे द्वार का पूरी तरह से गिरने का खतरा भी बना हुआ है. बता दें कि प्रवेशद्वार का शिलान्यास पूर्व लोकनिर्माण विभाग प्रदेश के मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह और पूर्व किन्नौर विधायक तेजवंत सिंह ने किया था, जिसके बाद से अब तक इस प्रवेशद्वार का काम पूरा नहीं हो पाया है.

वीडियो.

इस आधेअधूरे बने प्रवेशद्वार की हालत इतनी बुरी है कि कभी भी इस द्वार के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि विभाग व प्रशासन की लापरवाही से आज किन्नौर का प्रवेशद्वार मलबे में तब्दील होता जा रहा है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के सामने जिले की छवि भी खराब हो रही है.

बता दें कि करीब 11 सालों से किन्नौर प्रवेश द्वार से कई मंत्री और कई बड़े अधिकारी किन्नौर आए, लेकिन किसी ने भी आजतक इस प्रवेशद्वार को पूरा बनाने पर विचार नही किया जिसके चलते यह प्रवेश द्वार खण्डर में बदलता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के 13 दवा उद्योगों के सैंपल फेल, ड्रग विभाग ने जारी किया नोटिस

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पहले गांव चौरा में बन रहे प्रवेशद्वार का काम सालों से अधूरा ही पड़ा हुआ है. करोड़ों की लागत से बन रहे इस द्वार के निर्माण आधा अधूरा होने से जिले खूबसूरती भी फीकी पड़ रही है. वहीं, किन्नौर द्वार के पास से पहाड़ों से चट्टान गिरने से पूरा प्रवेश द्वार टूटकर बिखरना शुरू हो गया है.

प्रवेशद्वार के चारों पिलर टूटे हुए हैं, जिससे द्वार का पूरी तरह से गिरने का खतरा भी बना हुआ है. बता दें कि प्रवेशद्वार का शिलान्यास पूर्व लोकनिर्माण विभाग प्रदेश के मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह और पूर्व किन्नौर विधायक तेजवंत सिंह ने किया था, जिसके बाद से अब तक इस प्रवेशद्वार का काम पूरा नहीं हो पाया है.

वीडियो.

इस आधेअधूरे बने प्रवेशद्वार की हालत इतनी बुरी है कि कभी भी इस द्वार के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि विभाग व प्रशासन की लापरवाही से आज किन्नौर का प्रवेशद्वार मलबे में तब्दील होता जा रहा है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के सामने जिले की छवि भी खराब हो रही है.

बता दें कि करीब 11 सालों से किन्नौर प्रवेश द्वार से कई मंत्री और कई बड़े अधिकारी किन्नौर आए, लेकिन किसी ने भी आजतक इस प्रवेशद्वार को पूरा बनाने पर विचार नही किया जिसके चलते यह प्रवेश द्वार खण्डर में बदलता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के 13 दवा उद्योगों के सैंपल फेल, ड्रग विभाग ने जारी किया नोटिस

Intro:चौरा समीप किन्नौर द्वार पर पहाड़ी गिरने से द्वार टूटा,कई वर्षों से अदर में लटका हुआ किन्नौर द्वार का कार्य,द्वार के सारे हिस्से लगे टूटने,कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे सवाल।


जनजातीय जिला किन्नौर के प्रथम गाँव चौरा में बन रहे आधेअधुरे प्रवेशद्वार को कई वर्ष हो गए है लेकिन करोड़ो की लागत से बन रहे इस द्वार के निर्माण आधा अधूरा होने से द्वार की खूबसूरती पर भी धाग लग रहा है वही दूसरी ओर इस किंन्नौर द्वार को ठीक पहाड़ी के निचली तरफ बनाने से इस द्वार पर हर वर्ष पहाड़ो से चट्टान गिरने से पूरा प्रवेश द्वार टूटकर बिखरने लगा है।




इस प्रवेश द्वार के चारो तरफ पिलर टूटे हुए है जिससे द्वार का पूरी तरह गिरने का खतरा भी बना हुआ है इस प्रवेश द्वार का शिलान्यास पूर्व में रहे लोकनिर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश के मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह व पूर्व किन्नौर विधायक तेजवंत सिंह ने किया था जिसके बाद आज तक इस प्रवेश द्वार का काम एक इंच भर नही हुआ है।




Body:इस आधेअधुरे बने प्रवेश द्वार की हालत इतनी बुरी है कि कभी भी इस द्वार के गिरने का भी खतरा बना हुआ है और विभाग व प्रशासन की लापरवाही से आज किंन्नौर का मुख्य प्रवेश द्वार खण्डर में तब्दील होता जा रहा है और बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटको के समक्ष इस तरह अच्छा नही लग रहा है।




Conclusion:बता दे कि करीब 11 सालो से किन्नौर प्रवेश द्वार से कई मंत्री व कई बड़े अधिकारी किन्नौर आए लेकिन किसी ने भी आजतक इस प्रवेश द्वार को पुरा बनाने पर विचार विमर्श नही किया जिसके चलते यह प्रवेश द्वार खण्डर बन चुप्पी सादे हुए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.