ETV Bharat / city

रिकांगपियो में तय रेट से ज्यादा कीमत में सामान बेच रहे दुकानदार, विभाग ने की कार्रवाई - खाद्य नागरिक आपूर्ति

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में किन्नौर शैलेश हितेषी ने बताया किइस दौरान एक किरयाना व पांच सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. जिस दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों के पास खाद्यन व सब्जियों के क्रय वाउचर उपलब्ध नहीं थे. जिनके चालान काटे गए.

Kinnaur Food Supply Department raids shops in Reckong Peo
किन्नौर खाद्य आपूर्ति विभाग ने रिकांगपिओ के दुकानों में दी दबिश,काटे चालान
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:22 PM IST

किन्नौरः जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में किन्नौर शैलेश हितेषी व अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित दुकानों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. जिला नियन्त्रक को गत दिवस जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में कुछ दुकानदारों कीअधिक मूल्य पर सब्जी व अन्य वस्तुएं बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी.

जिसके चलते जिला नियन्त्रक ने शनिवार को इन दुकानों पर दबिश दी. जिसमें पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य पर सामान बेचा जा रहा है .

वीडियो रिपोर्ट

शैलेश हितेषी ने बताया कि इस दौरान एक करियाना व पांच सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. जिस दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों के पास खाद्यान व सब्जियों के क्रय वाउचर उपलब्ध नहीं थे. निर्धारित लाभांश से अधिक मूल्य पर सामान बेचने के कारण 97 किलोग्राम फल-सब्जी व मिसरी जब्त कर 7659 रू का जुर्माना वसूल किया गया.

उन्होंने कहा कि जिले में लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान अप्रैल माह में 24 व्यापरियों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अधिक मूल्य वसूलने के चलते 474 किलो ग्राम सब्जी व खाद्यान जब्त कर 26,973 रू का जुर्माना वसूला गया. इसी प्रकार मई माह में अभी तक 10 दुकानों पर छापेमारी कर 204 किलोग्राम सब्जी व खाद्यन जब्त कर 11,484 रू जुर्माना वसूला गया है.

उन्होंने व्यापारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में क्रय वाउचर और व्यापारिक परिषर में स्पष्ट शब्दों में मूल्य सूची प्रदर्शित करें. उन्होंने कहा कि विभाग भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रखेगा. ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

किन्नौरः जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में किन्नौर शैलेश हितेषी व अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित दुकानों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. जिला नियन्त्रक को गत दिवस जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में कुछ दुकानदारों कीअधिक मूल्य पर सब्जी व अन्य वस्तुएं बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी.

जिसके चलते जिला नियन्त्रक ने शनिवार को इन दुकानों पर दबिश दी. जिसमें पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य पर सामान बेचा जा रहा है .

वीडियो रिपोर्ट

शैलेश हितेषी ने बताया कि इस दौरान एक करियाना व पांच सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. जिस दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों के पास खाद्यान व सब्जियों के क्रय वाउचर उपलब्ध नहीं थे. निर्धारित लाभांश से अधिक मूल्य पर सामान बेचने के कारण 97 किलोग्राम फल-सब्जी व मिसरी जब्त कर 7659 रू का जुर्माना वसूल किया गया.

उन्होंने कहा कि जिले में लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान अप्रैल माह में 24 व्यापरियों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अधिक मूल्य वसूलने के चलते 474 किलो ग्राम सब्जी व खाद्यान जब्त कर 26,973 रू का जुर्माना वसूला गया. इसी प्रकार मई माह में अभी तक 10 दुकानों पर छापेमारी कर 204 किलोग्राम सब्जी व खाद्यन जब्त कर 11,484 रू जुर्माना वसूला गया है.

उन्होंने व्यापारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में क्रय वाउचर और व्यापारिक परिषर में स्पष्ट शब्दों में मूल्य सूची प्रदर्शित करें. उन्होंने कहा कि विभाग भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रखेगा. ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.