ETV Bharat / city

किन्नौर महोत्सवः स्थानीय लोगों में भारी उत्साह, महिलाओं ने डाली महानाटी - किन्नौर महोत्सव न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मेले के पहले दिन प्रशासन ने आईटीबीपी मैदान में किन्नौरी महानाटी का आयोजन किया गया.

Kinnaur Festival update
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:29 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह नजर आया. इस अवसर पर रिकांगपिओ बाजार और रामलीला मैदान में मेले की धूम छाई रही. मेले में पहले दिन प्रशासन ने आईटीबीपी मैदान में किन्नौरी महानाटी का आयोजन किया गया.

महानाटी में करीब तीन हजार महिलाओं और बच्चों ने पारम्परिक वेशभूषा में मेले में भाग लिया. वहीं, नाटी में मुख्यातिथि सूरत नेगी, किन्नौर डीसी गोपाल चन्द, एसडीएम कल्पा और अन्य अधिकारोयों ने भी भाग लिया. किन्नौर की खूबसुरत वादियों में एक साथ हजारों लोगों द्वारा डाली गई नाटी का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा. महिलाओं के इस बड़े कदम को दर्शकों की खूब सराहाना की गई.

वीडियो.

प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष के सूरत नेगी ने कहा कि जनजातीय जिले में 33 सालों से किन्नौर महोत्सव किया जा रहा है. पहली बार इतने सारे लोगों ने किन्नौरी महा नाटी में एक साथ भाग लिया है. जिसमें प्रशासन ने सफलता हासिल की है.

सूरत नेगी ने कहा कि अगले साल किन्नौर महोत्सव में महा नाटी को एक बार फिर से गिनीज बुक में दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे. जिसमें कम से कम छह हजार महिलाएं एक साथ भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव में इस तरह के आयोजन से महिलाओ को भी अपने परम्पराओं को दिखाने का मौका मिलता है. साथ ही अपनी वेशभूषा और अपनी संस्कृति को संजो कर रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह नजर आया. इस अवसर पर रिकांगपिओ बाजार और रामलीला मैदान में मेले की धूम छाई रही. मेले में पहले दिन प्रशासन ने आईटीबीपी मैदान में किन्नौरी महानाटी का आयोजन किया गया.

महानाटी में करीब तीन हजार महिलाओं और बच्चों ने पारम्परिक वेशभूषा में मेले में भाग लिया. वहीं, नाटी में मुख्यातिथि सूरत नेगी, किन्नौर डीसी गोपाल चन्द, एसडीएम कल्पा और अन्य अधिकारोयों ने भी भाग लिया. किन्नौर की खूबसुरत वादियों में एक साथ हजारों लोगों द्वारा डाली गई नाटी का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा. महिलाओं के इस बड़े कदम को दर्शकों की खूब सराहाना की गई.

वीडियो.

प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष के सूरत नेगी ने कहा कि जनजातीय जिले में 33 सालों से किन्नौर महोत्सव किया जा रहा है. पहली बार इतने सारे लोगों ने किन्नौरी महा नाटी में एक साथ भाग लिया है. जिसमें प्रशासन ने सफलता हासिल की है.

सूरत नेगी ने कहा कि अगले साल किन्नौर महोत्सव में महा नाटी को एक बार फिर से गिनीज बुक में दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे. जिसमें कम से कम छह हजार महिलाएं एक साथ भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव में इस तरह के आयोजन से महिलाओ को भी अपने परम्पराओं को दिखाने का मौका मिलता है. साथ ही अपनी वेशभूषा और अपनी संस्कृति को संजो कर रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें

Intro:किन्नौर महोत्सव में किया गया महा नाटी का आयोजन,हज़ारो महिलाओ ने किया किन्नौरी नाटी, किन्नौर के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ी नाटी का रिकार्ड दर्ज,प्रशासन ने उठाया पहली बार ऐसा कदम।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर में आज से शुरू हुए किन्नौर महोत्सव का आगाज़ होते ही बाजार व रामलीला मैदान में खूब मेले की धूम मची है इसी तरह आज मेले के शुरुआती दिन में प्रशासन द्वारा आईटीबीपी मैदान में किन्नौरी महानाटी का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर के करीब तीन हज़ार महिलाओं व बच्चो ने पारम्परिक वेशभूषा में मेले में भाग लिया जिसमे प्रशासन की ओर से उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द,एसडीएम कल्पा,ऐसी टू डीसी, व खासकर मुख्यातिथि सूरत नेगी ने भी इस नाटी में भाग लिया और महिलाओं के इस बड़े कदम को खूब सराहा उन्होंने कहा की किन्नौर के इतिहास 33 वर्षो से चलने वाले किन्नौर महोत्सव में पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासन ने सफलता हासिल की है किन्नौरी महा नाटी का पहली बार आयोजन किया गया


Conclusion:जिसमें कुछेक क्षेत्रो से महिलाएं दूरदराज होने की वजह से मेले में नही पहुँच पाई लेकिन अगले वर्ष किन्नौर महोत्सव में महा नाटी को एक बार फिर से गिनीज़ बुक में दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे जिसमे कम से कम छह हजार महिलाओ का टारगेट रहेगा,उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव में इस तरह के आयोजन से महिलाओ को भी अपने परम्पराओ को दिखाने का मौक्स मिलता है साथ ही साथ अपनी वेशभूषा को प्रदर्शित कर अपनी संस्कृति भी दिखाई जा सकती है।




बाईट-----सूरत नेगी (प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.