किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ हुआ. मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह नजर आया. इस अवसर पर रिकांगपिओ बाजार और रामलीला मैदान में मेले की धूम छाई रही. मेले में पहले दिन प्रशासन ने आईटीबीपी मैदान में किन्नौरी महानाटी का आयोजन किया गया.
महानाटी में करीब तीन हजार महिलाओं और बच्चों ने पारम्परिक वेशभूषा में मेले में भाग लिया. वहीं, नाटी में मुख्यातिथि सूरत नेगी, किन्नौर डीसी गोपाल चन्द, एसडीएम कल्पा और अन्य अधिकारोयों ने भी भाग लिया. किन्नौर की खूबसुरत वादियों में एक साथ हजारों लोगों द्वारा डाली गई नाटी का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा. महिलाओं के इस बड़े कदम को दर्शकों की खूब सराहाना की गई.
प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष के सूरत नेगी ने कहा कि जनजातीय जिले में 33 सालों से किन्नौर महोत्सव किया जा रहा है. पहली बार इतने सारे लोगों ने किन्नौरी महा नाटी में एक साथ भाग लिया है. जिसमें प्रशासन ने सफलता हासिल की है.
सूरत नेगी ने कहा कि अगले साल किन्नौर महोत्सव में महा नाटी को एक बार फिर से गिनीज बुक में दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे. जिसमें कम से कम छह हजार महिलाएं एक साथ भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि किन्नौर महोत्सव में इस तरह के आयोजन से महिलाओ को भी अपने परम्पराओं को दिखाने का मौका मिलता है. साथ ही अपनी वेशभूषा और अपनी संस्कृति को संजो कर रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें