किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में हिमाचल प्रदेश विरासत समाधान योजना 2019 के तहत जिला आबकारी एवं कराधान विभाग (हिमाचल प्रदेश लिगेसी केसिज रेसोल्यूशन योजना ) द्वारा 19 करोड़ 94 लाख 8 हजार 950 रुपये की वसूली की गई. इसकी जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर ने दी.
जिला सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीते महीने पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे पुराने मामले जो जीएसटी अधिनियम के तहत सम्मिलित हुए हैं, उनके निपटारे के लिए हिमाचल प्रदेश लेगेसी केसिज रेसोल्यूशन योजना आरम्भ की गई है. इसेक तहत जिला आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा मैसर्ज जेपी लिमिटेड व मैसर्ज जेएसडब्ल्यू जल-बिजली प्राइवेट लिमिटेड से 19,94,08,950 रुपये की राशि वसूली गई है, जो अबतक की जिला के इतिहास में सबसे बड़ी वसूली हुई है.
सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर सुरेंद्र ठाकुर ने जिला किन्नौर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के किसी भी टेक्स को समय-समय पर भरपाई करें ताकि सरकार को भी किसी भी प्रकार से नुकसान न हो. जनता से मिलने वाले टेक्स से सरकार को विकास के कार्यों को जारी रखने में सहयोग मिलता है. ऐसे में समय टेक्स समय पर भरें.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर पर्यटकों से गुलजारल हुई डलहौजी, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार